श्रम मंत्री से ईएसआई अस्पताल की मांग सांसद ने की
धनबाद के सांसद ढुलू महतो ने केंद्रीय श्रम मंत्री से 100 बेड के ईएसआईसी अस्पताल की स्थापना की मांग की। उन्होंने कहा कि धनबाद कोल कैपिटल ऑफ इंडिया है और यहां के श्रमिक कठिन परिस्थितियों में काम करते...

धनबाद, विशेष संवाददाता सांसद ढुलू महतो ने मंगलवार को केंद्रीय श्रम मंत्री से मुलाकात की एवं धनबाद में 100 बेड के ईएसआईसी अस्पताल की स्थापना की मांग की। मालूम हो पूर्व में भी श्रम मंत्री से मुलाकात कर सांसद ईएसआईसी अस्पताल की स्थापना की मांग कर चुके हैं।
सांसद ने मंत्री को एक ज्ञापन सौंपते हुए आग्रह किया कि धनबाद कोल कैपिटल ऑफ इंडिया है। झारखंड का एक प्रमुख औद्योगिक क्षेत्र है, जहां बड़ी संख्या में कोयला श्रमिक कठिन और खतरनाक परिस्थितियों में कार्य करते हैं। श्रमिकों को लगातार स्वास्थ्य संबंधी जोखिमों का सामना करना पड़ता है। इसलिए ईएसआईसी अस्पताल की जरूरत है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।