धनबाद-जम्मूतवी स्पेशल आगे भी चलती रहेगी : ढुलू
धनबाद सांसद ढुलू महतो ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की और धनबाद क्षेत्र की रेल सुविधाओं पर चर्चा की। सांसद ने धनबाद-जम्मूतवी स्पेशल ट्रेन को नियमित करने का आग्रह किया और कई ट्रेनों के ठहराव...
धनबाद, विशेष संवाददाता धनबाद सांसद ढुलू महतो ने रेल भवन में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से गुरुवार को मुलाकात की। सांसद ने कहा कि धनबाद लोकसभा क्षेत्र से संबंधित कई रेल सुविधाओं पर चर्चा हुई। रेल मंत्री ने आश्वस्त किया है कि धनबाद-जम्मूतवी स्पेशल ट्रेन आगे भी चलती रहेगी। इसे नियमित करने का आग्रह किया है। मालूम हो कि 30 नवंबर से इस ट्रेन को बंद करने की योजना थी। सासंद ने मंत्री से कहा कि ऐसा करने से धनबाद के यात्रियों को असुविधा होगी। वैष्णव देवी की यात्रा करनेवालों के लिए यह पसंदीदा ट्रेन है।
सांसद ने रेलमंत्री से आग्रह किया कि थापरनगर रेलवे स्टेशन पर देवघर-रांची/दुमका-रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस सहित कोलफील्ड एक्सप्रेस एवं ब्लैक डायमंड एक्सप्रेस का ठहराव हो। वहीं कमुारधुबी स्टेशन पर मुंबई मेल,धनबाद-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस एवं गोमो आसनसोल ईएमयू के ठहराव की मांग की। यशवंतपुर-हटिया एक्सप्रेस का विस्तार धनबाद तक करने की मांग की। वहीं कोविड के दौरान बंद कई ट्रेनों धनबाद-आसनसोल मेमू, आसनसोल भोजूडीह मेमू ट्रेन को फिर से चलाने का आग्रह किया। महाबोधी एक्सप्रेस को धनबाद से चलाने की मांग की गई है।
झारखंड में पर्यावरण एवं वन संरक्षण का मुद्दा उठाया
ढुलू महतो ने लोकसभा में झारखंड में पर्यावरण एवं वन संरक्षण का मुद्दा उठाया। वनों की तेजी से कटाई पर चिंता जताई। मामले पर पर्यावरण मंत्रालय की ओर से बताया गया कि वनों की सुरक्षा के लिए हरित भारत मिशन और संयुक्त वन प्रबंधन जैसी योजनाओं पर काम किया जा रहा है। वन संरक्षण में स्थानीय समुदायों की भागीदारी को भी सुनिश्चित किया गया है। ढुलू ने सड़कों की गुणवत्ता और सड़क सुरक्षा से संबंधित सवाल भी किए। झारखंड में सड़कों की स्थिति सुधारने और सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए उठाए गए कदमों की जानकारी मांगी। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने बताया कि झारखंड में सड़कों की गुणवत्ता सुधारने के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही हैं। दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सड़क चिह्नों, संकेतकों, क्रैश बैरियर और अन्य सुरक्षा उपायों के साथ जागरुकता अभियानों पर भी जोर दिया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।