Dhanbad Meeting to Enhance Health Facilities and Services Accessibility स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार का निर्देश, Dhanbad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsDhanbad Meeting to Enhance Health Facilities and Services Accessibility

स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार का निर्देश

धनबाद में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार और लोगों तक सेवाओं की पहुंच बढ़ाने पर चर्चा की गई। डॉ. अनीता चौधरी की अध्यक्षता में अधिकारियों को डेटा...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादSat, 28 Dec 2024 02:33 AM
share Share
Follow Us on
स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार का निर्देश

धनबाद, प्रमुख संवाददाता स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करने और पूरी गुणवत्ता के साथ लोगों तक पहुंचाने के लिए शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धनबाद में बैठक की गई। इसकी अध्यक्षता सदर सीएचसी की प्रभारी डॉ. अनीता चौधरी कर रही थीं। अधिकारियों को स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार का निर्देश दिया गया है।

बैठक में जिला डाटा मैनेजर, जिला प्रोग्राम मैनेजर, पीएसआई इंडिया के जिला प्रतिनिधि, प्रखंड प्रोग्राम मैनेजर, प्रखंड डाटा मैनेजर, सभी विभागों के इंचार्ज और सीएचसी के पदाधिकारी आदि शामिल थे। उन्हें डाटा करेक्शन, स्वास्थ्य के सभी प्रमुख इंडिकेटर्स पर काम करने और हेल्थ सब-सेंटर की स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत बनाने का निर्देश दिया गया। बताया गया कि स्वास्थ्य सेवाओं में पारदर्शिता लाने और लोगों तक सभी स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाने के लिए डाटा वेलिडेशन जरूरी है। यह भी बताया गया कि हेल्थ इंडिकेटर मॉनिटरिंग के लिए ठोस रणनीति बनाने की जरूरत है। अधिकारियों को स्वास्थ्य उपकेंद्रों की सेवाओं को मजबूत करने के लिए रोडमैप तैयार करने का भी निर्देश दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।