अस्पताल के रास्ते में पुलिया तोड़ कर छोड़ दिया
धनबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल के इमरजेंसी तक जाने का एकमात्र रास्ता टूटा हुआ है। ठेकेदार ने पुलिया को तीन महीने से तोड़ कर छोड़ दिया है, जिससे एंबुलेंस और डॉक्टरों का आना जाना मुश्किल हो गया है। बारिश के...
धनबाद, प्रमुख संवाददाता धनबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल के इमरजेंसी तक जाने का सिर्फ एक रास्ता है। इसी से मरीज को लेकर एंबुलेंस और डॉक्टर आना जाना करते हैं। इस रास्ते पर बनी पुलिया को ठेकेदार ने तीन महीने से तोड़ कर छोड़ दिया है। यहां से एंबुलेंस और डॉक्टरों का आना जाना मुश्किल हो गया है। रास्ता किचड़ से भर गया है। गीली मिट्टी में गाड़ियां फंस रही है। मरीज से लेकर डॉक्टर तक परेशान हैं।
बता दें कि अस्पताल कैंपस की मुख्य सड़क का चौड़ीकरण हो रहा है। यहां एक संकरी पुलिया थी। इसे भी चौड़ा किया जाना है। इसके लिए ठेकेदार ने लगभग तीन महीने पहले पुरानी पुलिया को तोड़ दिया था। इसके बाद काम बंद कर दिया। गाड़ियां बगल के कच्चे रास्ते से निलती थी। बारिश के कारण यह कच्चा रास्ता किचड़ से भर गया है। यहां काफी फिसलन है। भारी एंबुलेंस और गाड़ियों के आने जाने से जमीन दलदली हो गई है। इसमें एंबुलेंस और डॉक्टरों की गाड़ियां फंसती रहती है। न तो ठेकेदार इसे ठीक करवा रहा है और न अस्पताल प्रबंधन मरीजों की इस समस्या को लेकर गंभीर है।
कई बार कर चुके शिकायत
डॉक्टरों की मानें तो इस खराब और खतरनाक हो चुके रास्ते को लेकर अस्पताल प्रबंधन से कई बार शिकायत की जा चुकी है। मरीज भी डॉक्टरों से अक्सर शिकायत करते रहते हैं। बावजूद न तो ठेकेदार पुलिया निर्माण का काम करवा रहा है और न वैकल्पिक रास्ता बना रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।