जमीन बेचने का झांसा देकर पांच लोगों से ठगे 25 लाख
धनबाद में पत्रकार ने जमीन बेचने का झांसा देकर पांच लोगों से 25 लाख रुपए ठगे। शिकायत पर पुलिस छानबीन कर रही है।
धनबाद, मुख्य संवाददाता जमीन बेचने का झांसा देकर पांच लोगों से 25 लाख रुपए ठगी का मामला सामने आया है। मंगलवार को मामले की शिकायत भुक्तभोगियों ने धनसार थाना में की है। आरोप पतराकुली आदर्श नगर निवासी हरिशंकर पांडेय पर लगाया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
भुक्तभोगियों को हरिशंकर पांडेय ने बरवाअड्डा और पतराकुली में जमीन दिलाने का झांसा देकर जमीन देने की बात कही थी। मामले की शिकायत करने वाली दुहाटांड़ की किरण देवी और विकास नगर की संध्या का आरोप है कि वे लोग मकान बनाने के लिए जमीन खरीदना चाहते थे। 2021 में हरिशंकर पांडेय ने इनलोगों को जमीन दिलाने की बात कहते हुए चार लाख रुपए प्रति कट्ठा के दर से एडवांस लिया था। इन दोनों के अलावा आरोपी ने भूली की बिनू देवी, दुहाटांड़ के राकेश शर्मा तथा राजू शर्मा से रुपए लेकर जमीन देने का एकरारनामा किया। एग्रीमेंट करने के बाद सभी आरोपी पर जमीन रजिस्ट्री करने का दबाव बना रहे थे, लेकिन वह टालमटोल कर रहा था। 27 जुलाई को भुक्तभोगियों ने मिल कर हरिशंकर को पतराकुली में पकड़ लिया। आरोपी ने चालाकी दिखाते हुए पड़ोस के क्रांति देवी की बाइक ली और बेटे की तबीयत खराब होने की बात कह कर वहां से निकल गया। इसके बाद से वह फरार है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।