Dhanbad Implements Rumble Strips on Black Spots to Reduce Road Accidents शहर के ब्लैक स्पॉट पर लगाए जाएंगे रंबल स्ट्रिप, Dhanbad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsDhanbad Implements Rumble Strips on Black Spots to Reduce Road Accidents

शहर के ब्लैक स्पॉट पर लगाए जाएंगे रंबल स्ट्रिप

धनबाद में सड़क हादसों को कम करने के लिए चिह्नित ब्लैक स्पॉट पर रंबल स्ट्रिप लगाने की योजना बनाई गई है। परिवहन और ट्रैफिक विभाग ने मिलकर यह निर्णय लिया है। रंबल स्ट्रिप स्पीड को नियंत्रित करने में मदद...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादFri, 27 Dec 2024 02:21 AM
share Share
Follow Us on
शहर के ब्लैक स्पॉट पर लगाए जाएंगे रंबल स्ट्रिप

धनबाद, वरीय संवाददाता जिलेभर की सड़कों पर चिह्नित ब्लैक स्पॉट पर रंबल स्ट्रिप लगाए जाएंगे। बढ़ते सड़क हादसों को देखते हुए परिवहन विभाग और ट्रैफिक विभाग ने संयुक्त रूप से इसकी कार्ययोजना तैयार की है। कई स्थानों पर पूर्व में ही रंबल स्ट्रिप लगाकर ट्रायल किया गया है। अधिकारी बताते हैं कि ज्यादातर हादसों की वजह तेज रफ्तार रही है। रंबल स्ट्रिप लगाकर स्पीड को नियंत्रित करने में मदद मिलेगी। रंबल स्ट्रिप अस्थाई स्पीड ब्रेकर होता है।

शहर की सड़कों के साथ-साथ जीटी रोड पर भी जहां ब्लैक स्पॉट हैं, वहां इसे लगाया जाएगा। परिवहन विभाग के अधिकारी बताते हैं कि हालांकि जीटी रोड पर स्पीड ब्रेकर लगाना माना है, लेकिन गोविंदपुर में जब तक फ्लाईओवर का निर्माण नहीं हो जाता, तब तक शहरी सड़कों जैसी व्यवस्था रहेगी।

पिछले दिनों न्यू टाउन हॉल में ट्रैफिक को लेकर एक कार्याशाला का आयोजन हुआ था, जिसमें दिल्ली से पहुंचे ट्रेनर ने परिवहन विभाग और ट्रैफिक कर्मियों को ट्रेनिंग दी थी। उसी कार्यशाला में सड़क हादसों से निपटने व रफ्तार पर लगाम के लिए रंबल स्ट्रिप का सुझाव दिया गया।

सरकारी और कॉमर्शियल वाहनों में रिफ्लेक्टर लगाने की कवायद

रात और धुंध में वाहन चलाने समय हादसा न हो, इसके लिए इसके लिए वाहनों में रिफ्लेक्टर लगाने का सुझाव कार्यशाला में रखा गया था। इसी पर अमल करते हुए इसकी शुरुआत सरकारी और कॉमर्शियल वाहनों से करने का निर्णय लिया गया है। बाद में यह रिफ्लेक्टर सभी वाहनों के लिए अनिवार्य किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।