चार असहाय वृद्धों को डालसा ने भेजा वृद्धाश्रम
वर्ल्ड सीनियर सिटीजन डे पर धनबाद में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश राम शर्मा के निर्देश पर डालसा ने चार वृद्धों को वृद्धाश्रम भेजा। ये लोग कई महीनों से अस्पताल में थे और उनकी देखभाल करने वाला कोई...
धनबाद, प्रतिनिधि। वर्ल्ड सीनियर सिटीजन डे पर बुधवार को प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश राम शर्मा के निर्देश पर डालसा ने एसएनएमएमसीएच से चार वृद्धों को वृद्धाश्रम भेजा। चित्तरंजन की माला देवी, तेतुलमारी की रूपा देवी, तिसरा के प्रभु भुइया, चास के उदय कुमार दीक्षित को आश्रय दिलाया गया। वृद्ध कई माह से एसएनएमएमसीएच के वार्ड में इलाजरत थे। उनकी देख करनेवाला कोई नहीं था। सुपरिंटेंडेंट डॉ ज्योति रंजन ने यह सूचना डालसा को दी। इसके बाद डालसा के अध्यक्ष प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश राम शर्मा ने डालसा सचिव राकेश रोशन के नेतृत्व में रेस्क्यू टीम गठित कर उन्हें आश्रय दिलाया। वृद्धों के बीच डालसा सचिव, अधिवक्ता मीना सिन्हा, एलएडीसीएस डिप्टी चीफ अजय भट्ट, नौशाद गद्दी, एसएस हाजरा ने साड़ी, कपड़ा, चादर और खाने की सामग्री वितरित की। उनके बीच जागरुकता शिविर का भी आयोजन किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।