Dhanbad Exam Guidelines No Electronic Devices Allowed for Recruitment Test अभ्यर्थी परीक्षा हॉल में नहीं ले जा सकेंगे इलेक्ट्रानिक डिवाइस, Dhanbad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsDhanbad Exam Guidelines No Electronic Devices Allowed for Recruitment Test

अभ्यर्थी परीक्षा हॉल में नहीं ले जा सकेंगे इलेक्ट्रानिक डिवाइस

धनबाद में चौकीदार भर्ती परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों को मोबाइल फोन और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ले जाने पर रोक लगाई गई है। एडीएम पीयूष सिन्हा की अध्यक्षता में हुई बैठक में कदाचार मुक्त परीक्षा सुनिश्चित...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादSun, 29 Dec 2024 02:07 AM
share Share
Follow Us on
अभ्यर्थी परीक्षा हॉल में नहीं ले जा सकेंगे इलेक्ट्रानिक डिवाइस

धनबाद, विशेष संवाददाता चौकीदार भर्ती परीक्षा में अभ्यर्थियों को मोबाइल फोन सहित अन्य किसी भी तरह के इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस अपने साथ ले जाने पर रोक रहेगी। कोई भी इलेक्ट्रॉनिक्स गैजेट का इस्तेमाल परीक्षा भवन में नहीं कर सकते हैं। शांतिपूर्ण तथा कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए शनिवार को जिला प्रशासन की बैठक हुई। अध्यक्षता एडीएम लॉ एंड ऑर्डर पीयूष सिन्हा ने की। बैठक में कई निर्देश दिए गए। एडीएम ने कहा कि प्रश्न पत्र को ट्रेजरी से लेकर परीक्षा केंद्र तक पहुंचने, उसका वितरण करने, परीक्षा संपन्न होने के बाद उसे वापस लाने के संबंध में दिशा निर्देश दिए।

एडीएम ने सभी मजिस्ट्रेट को परीक्षा के दौरान क्लासरूम का भ्रमण करते रहने, परीक्षार्थियों पर निगरानी रखने तथा कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न कराने का निर्देश दिया। सिटी एसपी ने कहा कि सभी परीक्षार्थियों के एडमिट कार्ड के साथ उनके चेहरे का अच्छे से मिलान करें। उन्होंने समय पर प्रश्नपत्र लेकर, समय पर परीक्षा केंद्रों पहुंचने का निर्देश दिया। बैठक में एसडीओ ने स्टैटिक मजिस्ट्रेट को शनिवार शाम को ही सेंटर सुपरीटेंडेंट से परीक्षा की तैयारियों के संबंध में जायजा लेने का निर्देश दिया। बैठक में एसडीओ राजेश कुमार, डीईओ निशु कुमारी, एलआरडीसी दिलीप कुमार महतो, उप निर्वाचन पदाधिकारी कालीदास मुंडा के साथ-साथ सभी सीओ, बीडीओ तथा पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।