Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsDhanbad Encroachment Removal from Vasantpur Main Road Brings Relief to Locals
वासेपुर में 15 वर्षों में पहली बार अतिक्रमण पर चला बुलडोजर

वासेपुर में 15 वर्षों में पहली बार अतिक्रमण पर चला बुलडोजर

संक्षेप: धनबाद में 15 वर्षों के बाद वासेपुर की मुख्य सड़क से अतिक्रमण हटाया गया। नगर निगम की टीम ने पुलिस और मजिस्ट्रेट के साथ मिलकर अभियान चलाया। अतिक्रमण की वजह से सड़क 30 फीट से 12 फीट रह गई थी। अब सड़क अपने पुराने स्वरूप में लौट आई है, जिससे जाम की समस्या में राहत मिलेगी।

Wed, 5 Nov 2025 02:48 AMNewswrap हिन्दुस्तान, धनबाद
share Share
Follow Us on

धनबाद, प्रमुख संवाददाता 15 वर्षों में पहली बार वासेपुर की मुख्य सड़क से अतिक्रमण हटाया गया। वासेपुर में अतिक्रमण की वजह से लोग त्राहिमाम कर रहे थे। नगर निगम की टीम ने मजिस्ट्रेट और बैंकमोड़ पुलिस की मौजूदगी में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। 30 फीट चौड़ी सड़क अतिक्रमण की वजह से 12 फीट रह गई थी। अतिक्रमण हटने के बाद सड़क अपने पुराने स्वरूप में वापस लौटी। मंगलवार को नगर निगम की टीम ने वासेपुर से लेकर आरा मोड़ फ्लाईओवर तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। निगम ने 24 घंटे पहले ही मुनादी कराते हुए अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया था। कुछ लोगों ने अपनी दुकानें हटा लीं।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

जिन्होंने अतिक्रमण नहीं हटायी, उनकी दुकानों को जेसीबी से तोड़ दिया। पूर्व पार्षद निसार आलम के सहयोग से वासेपुर में अतिक्रमण हटाया गया। इस अभियान का कहीं विरोध नहीं किया गया। निगम ने पहली बार वासेपुर में सख्ती दिखाई। वासेपुर से लेकर आरा मोड़ तक सड़क की दोनो ओर अतिक्रमण करते हुए इसे संकरा कर दिया था। इस अभियान के बाद आरा मोड़ में जाम की समस्या से राहत मिलेगी। आरा मोड़ स्थित केजीएन कॉम्पलेक्स के सामने एक स्थाई निर्माण करते हुए दुकान बना ली गई थी। निगम ने उसे भी जेसीबी से तोड़ डाला। इस अभियान में निगम के फूड इंस्पेक्टर अनिल कुमार और मजिस्ट्रेट रामानंद प्रसाद, सिटी मैनेजर रजनीश लाल शामिल होकर सड़क को अतिक्रमण मुक्त कराया।