बगैर रजिस्ट्रेशन सड़कों पर दौड़ रहे कई ई- रिक्शा जब्त
धनबाद में, डीटीओ दिवाकर सी द्विवेदी के नेतृत्व में ई-रिक्शा के खिलाफ जांच अभियान चलाया गया। सिटी सेंटर के पास की गई जांच में सात ई-रिक्शा जब्त किए गए, जिनमें से पांच बिना रजिस्ट्रेशन और सभी चालक बिना...
Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादTue, 7 Oct 2025 06:56 AM

धनबाद, वरीय संवाददाता डीसी आदित्य रंजन के आदेश पर सोमवार को डीटीओ दिवाकर सी द्विवेदी ने ई-रिक्शा के विरुद्ध जांच अभियान चलाया। इस क्रम में सिटी सेंटर के पास ई-रिक्शा की जांच की गई। जांच में सात ई-रिक्शा को जब्त कर धनबाद थाना में लगाया गया। इसमें पांच ई-रिक्शा बिना रजिस्ट्रेशन के, पांच वाहन चालक बिना लाइसेंस के पाए गए। सातों वाहन चालक बिना वर्दी के पाए गए। इनके विरुद्ध कानून सम्मत कार्रवाई की गई। डीटीओ ने बताया कि बगैर रजिस्ट्रेशन ई-रिक्शा देने वाली एजेंसी को भी नोटिस भेजा जाएगा। उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




