Dhanbad DTO Implements No Helmet No Petrol Rule for Road Safety बिना हेलमेट वाले दोपहिया चालकों को आज नहीं मिलेगा पेट्रोल, Dhanbad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsDhanbad DTO Implements No Helmet No Petrol Rule for Road Safety

बिना हेलमेट वाले दोपहिया चालकों को आज नहीं मिलेगा पेट्रोल

धनबाद के DTO सी दिवाकर द्विवेदी ने पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन के साथ बैठक में नो हेलमेट, नो पेट्रोल नियम को सख्ती से लागू करने का निर्णय लिया। पंप संचालकों से अपील की गई कि वे बिना हेलमेट के दोपहिया...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादSun, 7 Sep 2025 04:55 AM
share Share
Follow Us on
बिना हेलमेट वाले दोपहिया चालकों को आज नहीं मिलेगा पेट्रोल

धनबाद, प्रमुख संवाददाता धनबाद जिला परिवहन पदाधिकारी (डीटीओ) सी दिवाकर द्विवेदी ने शनिवार को कंबाइंड बिल्डिंग स्थित अपने कार्यालय में पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन के सदस्यों के साथ बैठक की। बैठक में सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान डीसी द्वारा लिए गए निर्णय नो हेलमेट, नो पेट्रोल समेत पेट्रोल पंप से जुड़ी विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा हुई। निर्णय लिया गया कि पंपों पर रविवार से इस व्यवस्था को सख्ती से लागू किया जाएगा। डीटीओ ने पंप संचालकों से अपील की कि वे दोपहिया वाहन चालकों को बिना हेलमेट पेट्रोल न दें। उन्होंने कहा कि नियम लागू करने के दौरान यदि किसी प्रकार की अव्यवस्था या शांति भंग की स्थिति उत्पन्न होती है तो जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन पेट्रोल पंप संचालकों को पूरा सहयोग देगा।

बैठक में निर्णय लिया गया कि आनेवाले दिनों में जिला प्रशासन सभी पेट्रोल पंपों का सर्वे करेगा। पंपों की सुविधाओं के आधार पर उन्हें स्टार रेटिंग दी जाएगी। इस रेटिंग में पंपों के लाइसेंस, शौचालय की सफाई, मुफ्त हवा, सुरक्षा मानकों और अन्य सेवाओं को शामिल किया जाएगा। कुल 100 अंकों के मूल्यांकन में 90 से 100 अंक प्राप्त करने वाले पंप को फाइव स्टार, 80 से 90 अंक पर फोर स्टार, 70 से 80 अंक पर थ्री स्टार, 60 से 70 अंक पर टू स्टार और 50 से 60 अंक पर सिंगल स्टार रेटिंग प्रदान की जाएगी। डीटीओ ने कहा कि इस व्यवस्था से पंपों की कार्यप्रणाली और सेवाओं में सुधार आएगा। पंप संचालकों ने भी भरोसा दिलाया कि वे नो हेलमेट, नो पेट्रोल अभियान और अन्य सभी नियमों में पूर्ण सहयोग देंगे। बैठक में पंप संचालक शरद दुदानी, संजीव राणा, बृजेश राय, रितेश सिंह, संतोष ईश्वर, संदीप भसीन, संजय सिंह, नीरज बूबना, संजय मंडल, राजकुमार आदि शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।