Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsDhanbad DSE Office Rooms Allocated to Agricultural Cooperative Union
मिश्रित भवन डीएसई कार्यालय के तीन कमरे सहकारी संघ को मिले
धनबाद शहर के मिश्रित भवन में डीएसई के पुराने कार्यालय के तीन कमरे सिदो कान्हू कृषि वनोपज जिला सहकारी संघ को आवंटित किए गए हैं। कमरा नंबर 16, 17 और 18 डीसी माधवी मिश्रा द्वारा दिए गए हैं। अब मिश्रित...
Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादTue, 25 March 2025 06:06 AM

धनबाद शहर के मिश्रित भवन कार्यालय में डीएसई के पुराने कार्यालय के तीन कमरे सिदो कान्हू कृषि वनोपज जिला सहकारी संघ को आवंटित हुए हैं। संघ को कमरा नंबर 16, 17 व 18 नंबर डीसी माधवी मिश्रा के स्तर से आवंटित किया गया है। तीन कमरे दूसरे विभाग को आवंटित होने के बाद अब मिश्रित भवन में डीएसई कार्यालय के शिफ्ट होने की कोई संभावना नहीं है। यहां पर एकाध कमरे ही बच रहे हैं। वर्तमान में डीएसई कार्यालय नया समाहरणालय भवन सुसनीलेवा में ही संचालित है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।