डीजे बजाने को लेकर एक नियम बनाए प्रशासन
धनबाद में DJ बजाने के नियमों में बार-बार बदलाव से परेशानी हो रही है। धनबाद जिला विद्युत, साउंड एंड डीजे डेकोरेटर्स संघ ने प्रशासन से एक स्थायी नियम बनाने की मांग की है। संघ की बैठक में सदस्यों ने कई...
धनबाद, प्रमुख संवाददाता प्रशासन डीजे बजाने को लेकर बार-बार नियमों में बदलाव करता रहता है। इससे काफी परेशानी होती है। प्रशासन एक नियम बनाए ताकि सभी उसका पालन कर सकें। यह मांग है धनबाद जिला विद्युत, साउंड एंड डीजे डेकोरेटर्स संघ का। बरमसिया में आयोजित संघ की बैठक में सदस्यों ने प्रशासन से डीजे बजाने के लिए एक नियम लागू करने की मांग की है। इस बैठक में संघ की सभी 17 शाखाओं के अध्यक्ष, सचिव और कोषाध्यक्ष मौजूद थे।
संघ के केंद्रीय अध्यक्ष महादेव मंडल, उपाध्यक्ष विशाल कुमार वर्मा, महासचिव शिवकुमार बनर्जी, सचिव पंचम शर्मा, कोषाध्यक्ष अरविंद प्रसाद, माणिक सिंह, दिनेश मंडल, अजय गुप्ता, बैजनाथ, दिनेश आदि की मौजूदगी में हुई कार्यकारिणी की बैठक में संघ से जुड़े कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई। सबसे पहले सदस्यों ने केंद्रीय कमेटी में जमा पैसे का मुद्दा उठाया। लोग जनना चाहते थे कि यह पैसा किस प्रकार जमा किया जाएगा और इसमें शाखाओं की क्या हिस्सेदारी होगी। निर्णय लिया गया कि जमा राशि का 60 प्रतिशत केंद्रीय कमेटी को और 40 प्रतिशत शाखा के पास रहेगा। संघ के सदस्यों के इंश्योरेंस पर भी चर्चा हुई। बताया गया कि केंद्रीय कमेटी सभी सदस्यों का इंश्योरेंस करवाएगी, जो शाखा अपने सदस्यों को इंश्योरेंस स्वयं कराना चाहती है, वह करा सकती है। बैठक में आपसी लेनदेन की राशि को बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। केंद्रीय कमेटी ने आय-व्यय का ब्योरा प्रस्तुत किया। कमेटी में दो नई शाखाओं का विस्तार भी किया गया और उसके सदस्यों का स्वागत किया गया। विद्युत संघ के सभी पदाधिकारी द्वारा भी शाखा विस्तार का निर्णय लिया गया। सदस्यों को बताया गया कि सभी समय पर शुल्क जमा करें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।