Dhanbad District Road Safety Meeting Repairs Before Durga Puja दुर्गापूजा से पहले टूटी सड़कें बनेंगी, एनएच रहेगा जाम मुक्त, Dhanbad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsDhanbad District Road Safety Meeting Repairs Before Durga Puja

दुर्गापूजा से पहले टूटी सड़कें बनेंगी, एनएच रहेगा जाम मुक्त

धनबाद में डीसी आदित्य रंजन ने दुर्गापूजा से पहले टूटी सड़कों की मरम्मत और पूजा के दौरान पानी-बिजली तथा सफाई व्यवस्था को सुधारने का निर्देश दिया। उन्होंने बेकार खंभे, होर्डिंग और अतिक्रमण हटाने के लिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादFri, 19 Sep 2025 06:39 AM
share Share
Follow Us on
दुर्गापूजा से पहले टूटी सड़कें बनेंगी, एनएच रहेगा जाम मुक्त

धनबाद, प्रमुख संवाददाता डीसी आदित्य रंजन ने समाहरणालय सभागार में आयोजित जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में दुर्गापूजा से पहले जिले में जितनी भी टूटी सड़कें हैं, उन्हें दुरुस्त करने का निर्देश दिया। साथ ही पूजा के दौरान पानी-बिजली और साफ-सफाई व्यवस्था भी ठीक करने का निर्देश संबंधित विभागों को दिया है। आपके अपने लोकप्रिय अखबार हिन्दुस्तान ने शहर की सड़कों की खराब स्थिति पर अभियान चलाया था। इस पर संज्ञान लेते हुए डीसी ने सड़क मरम्मत का निर्देश दिया। गुरुवार को हुई सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में डीसी ने कहा कि दुर्गापूजा में पंडालों और प्रतिमा को देखने के लिए स्थानीय लोगों के साथ-साथ पड़ोसी जिले एवं पड़ोसी राज्य से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं।

इसलिए प्रशासन का उद्देश्य जिले को स्वच्छ व सुंदर रखना है। उन्होंने सड़क किनारे पड़े बेकार खंभे, होर्डिंग, वर्षों से बंद पड़ी गुमटी, पाइप, केबल इत्यादि को हटाने के लिए संबंधित विभागों को निर्देशित किया। दुर्गापूजा पर राष्ट्रीय राजमार्ग को अतिक्रमण मुक्त रखने के लिए गोविंदपुर एवं राजगंज में क्रेन रहेगी, जो राष्ट्रीय राजमार्ग पर अनावश्यक रूप से खड़े वाहनों को उठाकर संबंधित थाना के सुपुर्द करेगी। नगर निगम क्षेत्र को जाम मुक्त रखने के लिए अभियान चलाया जाएगा। ----------- श्रेष्ठ पंडालों का चयन करने के लिए बनेगी कमेटी डीसी ने कहा कि दुर्गापूजा से पहले सभी सीओ की अध्यक्षता में तथा नगर निगम क्षेत्र में अपर नगर आयुक्त की अध्यक्षता में कमेटी बनेगी। कमेटी अपने क्षेत्र के पंडालों का भ्रमण कर पार्किंग स्थल, साफ-सफाई सहित अन्य बिंदुओं का आकलन कर पूजा समिति को सहयोग प्रदान करेगी। सुरक्षा की दृष्टि से अपने क्षेत्र में थाना प्रभारी के साथ मिलकर भ्रमण करेगी। --------- बिना पार्किंग वाले मॉल पर कार्रवाई का निर्देश शहर के शॉपिंग मॉल एवं कॉमर्शियल बिल्डिंग जिनकी अपनी पार्किंग नहीं है, जिससे पार्किंग तथा जाम की समस्या होती है, उनके विरुद्ध कार्रवाई करने का निर्देश डीसी ने दिया। बैठक के दौरान एसएसपी प्रभात कुमार ने शहर में ओवर स्पीड वाहनों पर अंकुश लगाने तथा बिना हेलमेट व बिना लाइसेंस एवं नाबालिगों वाहन चालकों पर सख्त कार्रवाई करने, नो हेलमेट नो पेट्रोल अभियान का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराने, सभी टू व्हीलर शोरूम को दोपहिया वाहन बिक्री करते समय खरीदार को दो हेलमेट अनिवार्य रूप से देने का निर्देश दिया। बलियापुर झरिया रोड की मरम्मत, भुईंफोड मंदिर से बलियापुर वाली सड़क बनाने के लिए आरसीडी को प्राक्कलन तैयार करने, एनएचएआई दुर्गापुर को धनबाद मोड़ के पास कट बंद कर रंगडीह मोड़ पर कट करने, किसान चौक के पास सारे कट्स बंद कर जरूरी कट के पास साइनबोर्ड लगाने, एनएचएआई धनबाद व दुर्गापुर को सभी बंद स्ट्रीट लाइट शीघ्र ठीक कराने सहित अन्य बिंदुओं पर निर्देश दिए गए। बैठक में विधायक मथुरा प्रसाद महतो, ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी, सिटी एसपी ऋत्विक श्रीवास्तव, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर हेमा प्रसाद, एसडीओ राजेश कुमार, अपर नगर आयुक्त कमलेश्वर नारायण, डीटीओ दिवाकर सी द्विवेदी, डीएसपी नौशाद आलम, डीएसपी ट्रैफिक अरविंद कुमार सिंह थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।