जिला परिषद की खाली जमीन पर लगेगा मेला
धनबाद के पुराना बाजार के निकट जिला परिषद की खाली जमीन पर मेला लगाने की अनुमति दी जाएगी। यह जमीन वर्षों से खाली पड़ी है और इसका उपयोग नहीं हो रहा था। अब जिला परिषद ने इसे मेला और अन्य आयोजनों के लिए...

धनबाद। पुराना बाजार के निकट जिला परिषद की खाली जमीन पर मेला लगाने की अनुमति दी जाएगी। सर्कस सहित दूसरे आयोजन भी किए जा सकते हैं। पुराना बाजार पानी टंकी के निकट जिला परिषद को सवा दो एकड़ जमीन वर्षों से खाली पड़ी है। इसका उपयोग नहीं हो रहा है। जमीन का अतिक्रमण भी किया जा रहा है। जिला परिषद ने इसके उपयोग का निर्णय लिया है। पहले यहां था क्वार्टर पुराना बाजार पानी टंकी के निकट पहले जिला परिषद के क्वार्टर बने हुए थे। यहां जिला परिषद के अधिकारी व कर्मचारी तथा कुछ अन्य लोग रहते थे। बाद में क्वार्टर को खाली करा दिया गया।
क्वार्टरों के जर्जर हो जाने के कारण सभी को ध्वस्त कर दिया गया। जिला परिषद ने यहां प्राइवेट पब्लिक पार्टनरशिप (पीपीपी मोड) मोड में मार्केटिंग कॉम्प्लेक्स बनाने का निर्णय लिया था। इस पर अभी तक अमल नहीं किया गया है। जिला परिषद की आय बढ़ेगी आंतरिक संसाधनों से जिला परिषद की आय बढ़ाने की लगातार बात की जाती रही है। बोर्ड की बैठक में भी इस पर कई बार चर्चा की जाती रही है। सदस्यों ने ही पुराना बाजार की खाली जमीन के उपयोग करने का प्रस्ताव दिया था। इसके बाद बोर्ड ने इसे मंजूरी दी। अभी क्या है स्थिति धनबाद में मेला तथा अन्य आयोजनों के लिए मैदान की कमी है। कोहिनूर मैदान में भी निर्माण हो गया है। गोल्फ ग्राउंड में भी पार्क बन गया है। शहर के बीच महज एक जिला परिषद का मैदान है। अगर पुराना बाजार की खाली पड़ी जमीन का उपयोग मेला तथा अन्य आयोजनों के लिए किया जाने लगे तो एक विकल्प मिलेगा। वर्जन जिला परिषद ने पुराना बाजार के निकट खाली जमीन पर मेला तथा अन्य आयोजन करने का निर्णय लिया है। इसके लिए एक राशि निश्चित की जाएगी। इससे जिला परिषद की आय में बढ़ोतरी होगी। सादात अनवर, मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी जिला परिषद
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।