Hindi Newsझारखंड न्यूज़धनबादDhanbad District Administration orders rehabilitation of residents from dangerous areas

अति खतरनाक क्षेत्र से प्रभावित परिवारों के पुनर्वास की बनी रणनीति

झरिया पुनर्वास एवं विकास प्राधिकारी ने अनुच्छेद 144 लागू कर आतंकवाद और धर्मांतरण के विवादित क्षेत्र। डीसी ने आदेश दिया कि अत्यधिक खतरनाक क्षेत्रों से लोगों का पुनर्वास करें।

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादTue, 6 Aug 2024 08:27 PM
share Share

धनबाद, विशेष संवाददाता झरिया पुनर्वास एवं विकास प्राधिकार (जेआरडीए) की मंगलवार को हुई बैठक में डीसी माधवी मिश्रा ने अंचलाधिकारियों एवं बीसीसीएल के महाप्रबंधकों को अतिखतरनाक क्षेत्र के लोगों के पुनर्वास का आदेश दिया। जेआरडीए के तहत चल रहे विकास कार्यों एवं योजनाओं की समीक्षा की गई। डीसी ने जेआरडीए की अद्यतन स्थिति एवं पूर्व की बैठक में दिए गए निर्देशों पर हुए कार्य की जानकारी ली। मालूम हो कि आपका अपना लोकप्रिय अखबार हिन्दुस्तान लगातार आग और भू-धंसान प्रभावित क्षेत्रों में बारिश के दौरान खतरनाक स्थिति को उठाता रहा है। हिन्दुस्तान की खबर पर अब जेआरडीए ने संज्ञान लिया है।

बैठक में डीसी ने कहा कि अक्सर कई लोग अग्नि प्रभावित क्षेत्र से अपनी-अपनी समस्याएं को लेकर आते हैं। उनके समस्याओं के निष्पादन के लिए संबंधित क्षेत्र में कैंप लगाकर उनकी बातों को सुनें एवं समस्याओं के समाधान के लिए आवश्यक कार्रवाई करें। जिला आपूर्ति पदाधिकारी को अपनी टीम भेज कर बेलगड़िया में राशन कार्ड बनाने एवं डीलर बदलने को कहा।

जेआरडीए की एसओपी, लीगल टाइटल होल्डर (एलटीएच) एवं नन लीगल टाइटल होल्डर (नन एलटीएच) की सत्यापन स्थिति, सर्वे वेरीफिकेशन, आवंटन एवं स्थानांतरण, टाउनशिप एरिया के विकास, जमीन संबंधित समस्याएं, हाईरिस्क साइट्स, आवंटन, पुनर्वास, प्रपोज इंफ्रास्ट्रक्चर समेत कई बिंदुओं पर प्रगति की समीक्षा की।

इस दौरान जेआरडीए पदाधिकारी ने बिजली-पानी, स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था, स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स, बस स्टैंड, पार्किंग, कॉलेज की मरम्मत, सामुदायिक भवन, आईसीडीएस केंद्र खोलने, जन औषधि केंद्र खोलने, मनरेगा कार्ड बनाने, सामुदायिक शौचालय, सुरक्षा व्यवस्था, स्वास्थ्य केंद्र, विद्यालय निर्माण, सड़क निर्माण, ट्रांसपोर्ट की सुविधा, रोजगार की व्यवस्था, राशनकार्ड निर्माण, आंगनबाड़ी केंद्र, स्किल डेवलपमेंट, एलटीएच के दस्तावेज जांच, फेज वार पानी एवं बिजली की व्यवस्था, इंटरनेट की बेहतर सुविधा, पौधरोपण समेत कई महत्वपूर्ण बिंदुओं से संबंधित आ रही समस्याओं से डीसी को अवगत कराया।

टाउनशिप में स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए के लिए सिविल सर्जन को निर्देशित किया गया की बेलगड़िया टाउनशिप में कैंप लगाकर लोगों को स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं से जोड़ें एवं उसका लाभ पहुंचाएं। इसके अलावा डीपीएम जेएसएलपीएस को एसएचजी की सभी दीदियों को झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना से जोड़ने का निर्देश दिया गया। समाज कल्याण पदाधिकारी को समाज कल्याण की योजनाओं से बेलगड़िया टाउनशिप में रह रहे लाभुकों को जोड़ने एवं आंगनबाड़ी केंद्र खोलने को कहा। बैठक में बीसीसीएल के निदेशक तकनीक, सभी अंचल अधिकारी, जेआरडीए एवं बीसीसीएल के पदाधिकारी मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें