Hindi Newsझारखंड न्यूज़धनबादDhanbad Decorators Association to Purchase Land for Office Building

कार्यालय के लिए जमीन खरीदेगा डेकोरेटर्स एसोसिएशन

धनबाद जिला डेकोरेटर्स एसोसिएशन अपने कार्यालय भवन के लिए जमीन खरीदेगा। यह निर्णय एसोसिएशन की बैठक में लिया गया। जमीन खरीदने के लिए तीन सदस्यीय कमेटी बनाई गई है। कतरास के रिवाज मैरिज हॉल विवाद पर भी...

कार्यालय के लिए जमीन खरीदेगा डेकोरेटर्स एसोसिएशन
Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादMon, 12 Aug 2024 08:22 PM
हमें फॉलो करें

धनबाद, प्रमुख संवाददाता धनबाद जिला डेकोरेटर्स एसोसिएशन अपने कार्यालय भवन के जमीन खरीदेगा। वहां कार्यालय का निर्माण कराया जाएगा। यह निर्णय सोमवार को एसोसिएशन की कार्यकारिणी की बैठक में लिया गया। एलसी रोड विवाह भवन में आयोजित बैठक की अध्यक्षता एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह कर रहे थे।

बैठक में सदस्यों को बताया गया एसोसिएशन अपने कार्यालय भवन के लिए जल्द जमीन खरीदेगा। इसके लिए सितंबर में होनेवाला वार्षिक अधिवेशन जनवरी के पहले सप्ताह में आयोजित की जाएगी। जमीन खरीदने के लिए तीन सदस्यीय कमेटी की घोषणा की गई है। कमेटी में द्वारिका प्रसाद तिवारी, बजरंग लाल अग्रवाल और मनौवर रब्बानी शामिल हैं। बैठक में कतरास के रिवाज मैरिज हॉल विवाद पर भी चर्चा हुई। मैरिज हॉल के संचालक रंजीत सिंह ने एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह और कतरास शाखा के सदस्य पर केस कर रखा है। निर्णय लिया गया कि जब तक संचालक केस में समझौता नहीं करते, उनके यहां कोई डेकोरेटर काम नहीं करेगा। एसोसिएशन के महासचिव विश्वनाथ सिंह को जिला की सभी शाखाओं को पत्र लिखकर इसकी सूचना देंगे। बैठक में मनजीत सिंह, प्रवीन कुमार, गुड्डू साव, संजय कुमार समेत कई लोग मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें