लोको टैंक में होगी छठ पूजा, नगर आयुक्त ने दिया निर्देश
धनबाद के नगर आयुक्त रविराज शर्मा ने छठ एवं दीपावली पर्व के लिए तालाबों का निरीक्षण किया। उन्होंने तालाबों की सफाई, प्रकाश व्यवस्था और सुरक्षा बैरिकेडिंग के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान कचरा डंपिंग...

धनबाद, प्रमुख संवाददाता छठ एवं दीपावली पर्व को देखते हुए हुए नगर आयुक्त रविराज शर्मा ने शहर के तालाबों का निरीक्षण कर दिशा निर्देश दिया। नगर आयुक्त ने अमृत योजना के तहत हो रहे लोको टैंक तालाब सौंदर्यीकरण के काम में तेजी लाने का निर्देश दिया। उन्होंने तालाब को छठ पूजा के लिए तैयार करने का निर्देश दिया। मंगलवार को नगर आयुक्त ने निरीक्षण के दौरान तालाब के आसपास कचरा डंपिंग पर नाराजगी व्यक्त करते हुए उसे साफ करते हुए रास्ता को ठीक करने का निर्देश दिया। यहां से निकलकर नगर आयुक्त एवं नगर निगम अधिकारियों का दल बरमासिया तालाब पहुंचा, जहां स्थानीय नागरिकों ने पुष्पगुच्छ भेंट कर नगर आयुक्त महोदय का स्वागत किया।
लगभग आधे घंटे तक स्थल पर उपस्थित रहकर नगर आयुक्त ने नागरिकों से संवाद किया तथा उनकी समस्याएं सुनीं। निगम द्वारा इस क्षेत्र में एक नए ड्रेन का निर्माण किया जाएगा। निरीक्षण के दौरान यह भी पाया गया कि तालाब के ओवरफ्लो ड्रेन पर कुछ अतिक्रमण हुआ है, जिस पर नगर आयुक्त ने तत्काल कार्रवाई का निर्देश दिया। नगर आयुक्त ने यह बताया कि छठ पूजा से पहले सभी प्रमुख तालाबों और जलाशयों की सफाई, प्रकाश व्यवस्था, सुरक्षा बैरिकेडिंग एवं सुगम पहुंच सुनिश्चित करने की कार्रवाई युद्धस्तर पर की जा रही है, जिससे श्रद्धालुओं को छठ पर्व के दौरान किसी प्रकार की असुविधा न हो।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




