Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsDhanbad Coal Workers Union Ends Protest After Assurance of 13 Days Salary Payment

13 दिन के बकाया भुगतान के आश्वासन पर धरना समाप्त

धनबाद कोलियरी कर्मचारी संघ (धकोकसं) ने 13 दिन के बकाया वेतन भुगतान के आश्वासन के बाद धरना समाप्त करने की घोषणा की। बीसीसीएल के सीएमडी और विभागाध्यक्षों के साथ हुई वार्ता में बकाया राशि का भुगतान करने...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादWed, 5 Feb 2025 03:56 AM
share Share
Follow Us on
13 दिन के बकाया भुगतान के आश्वासन पर धरना समाप्त

धनबाद, विशेष संवाददाता 13 दिन के बकाया वेतन भुगतान के आश्वासन सहित विभिन्न मांगों पर सकारात्मक वार्ता के बाद धनबाद कोलियरी कर्मचारी संघ (धकोकसं) की ओर से मंगलवार को धरना समाप्त करने की घोषणा की गई। 13 दिन बकाया वेतन का भुगतान के लिए कमेटी बनाए जाने की बात कही गई है। बीसीसीएल सीएमडी एवं निदेशक कार्मिक सहित कई विभागाध्यक्षों की मौजूदगी में वार्ता हुई।

वार्ता के दौरान कुछ प्रमुख बिंदुओं पर सीएमडी बीसीसीएल के सैप की खामियों को दूर करते हुए 13 दिनों का बकाये राशि का भुगतान करने का लिए तीन दिन के अंदर सभी यूनियन के पदाधिकारियों के साथ कमेटी बनाकर 15 दिनों के अंदर रिपेार्ट सौंपी जाएगी। इसी वित्तीय वर्ष में बकाया राशि का भुगतान किया जाएगा।

सभी कर्मियों को वित्तीय वर्ष 2024-25 में कंपनी के लाभांश के आधार पर उपहार देने की बात भी कही गई। लंबित उम्र विवाद, नियोजन, पदोन्नति, मैनपावर बजट, आवासों की मरम्मति, कैशलेश हेल्थकार्ड, क्षेत्र एवं शाखा स्तर पर सलाहकार समिति, कल्याण समिति एवं सुरक्षा समिति की बैठक नियमित करने, हाउस रेंट अलाउंस में विसंगतियों को दूर करने, सेवानिवृत्ति के दिन ही पावना भुगतान करने, मृत कर्मचारियों के आश्रितों को शैक्षणिक योग्यता के आधार पर नियोजन देने, रेफरल केस में शव वाहन का खर्च भुगतान करने, जमीन के बदले नियोजन देने, केंद्रीय चिकित्सालय धनबाद में आवश्यक मूलभूत सुविधाएं के साथ-साथ आवश्यक उपकरण एमआरआई मशीन उपलब्ध कराने, ठेका वाहन चालकों को सामाजिक सुरक्षा के साथ एचपीसी का भुगतान करने, वेतन पर्ची में एसएलपी या पदोन्नति की तिथि दर्शाने, लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव के कार्य में लगाए गए कर्मियों को समय से अधिक कार्य लिया उन्हें रविवार सहित ओवर टाइम की राशि का भुगतान करने सहित अन्य मांग पर वार्ता हुई।

संगठन की ओर से अयोध्या मिश्रा, माधव सिंह, प्रेमशंकर मंडल, मुरारी तांती, रामधारी, उमेश कुमार सिंह, मोहनलाल महतो, मंतोष तिवारी, भौमिक महतो आदि वार्ता में शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें