Dhanbad Chowkidar Recruitment Exam Curfew Imposed Around Exam Centers परीक्षा केंद्रों के सौ मीटर की परिधि में निषेधाज्ञा, Dhanbad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsDhanbad Chowkidar Recruitment Exam Curfew Imposed Around Exam Centers

परीक्षा केंद्रों के सौ मीटर की परिधि में निषेधाज्ञा

धनबाद में चौकीदार भर्ती परीक्षा के सभी 11 परीक्षा केंद्रों के 100 मीटर के दायरे में निषेधाज्ञा लागू की गई है। यह आदेश 28 दिसंबर से 19 दिसंबर तक प्रभावी रहेगा। किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए यह...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादSun, 29 Dec 2024 02:20 AM
share Share
Follow Us on
परीक्षा केंद्रों के सौ मीटर की परिधि में निषेधाज्ञा

धनबाद चौकीदार भर्ती परीक्षा सभी 11 परीक्षा केंद्रों के सौ मीटर की परिधि में निषेधाज्ञा लगा दी गई है। एसडीओ राजेश कुमार ने इसके लिए आदेश जारी कर दिया है। निषेधाज्ञा 28 दिसंबर की मध्य रात्रि (रात 12 बजे से) से लेकर 19 दिसंबर की मध्य रात्रि तक प्रभारी माना जाएगा। जारी आदेश में कहा गया है कि किसी भी तरह की अप्रिय घटना से निबटने तथा विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 163 के तहत निषेधाज्ञा जारी कर दी गई है। इस अवधि में पांच या पांच से अधिक लोगों के एक साथ एकत्र होने पर रोक रहेगी। ध्वनि विस्तारक यंत्र के प्रयोग पर भी रोक रहेगी। हथियार लेकर चलने की भी अनुमति नहीं होगी। हालांकि यह आदेश सामाजिक उत्सवों पर लागू नहीं होगा। साथ ही साथ परीक्षा ड्यूटी में लगाए गए पुलिसकर्मी तथा परीक्षकों को भी इस आदेश से बाहर रखा गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।