ऑन द स्पॉट प्रमाण पत्र,साईकिल वितरण
धनबाद के टुंडी प्रखंड के बेगनरिया पंचायत में आयोजित शिविर में ऑन द स्पॉट जाति प्रमाण पत्र और साइकिल का वितरण किया गया। कई लाभुकों को पेंशन की भी स्वीकृति दी गई। बारडुभी पंचायत में स्वयं सहायता समूह को...
धनबाद, विशेष संवाददाता आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत शनिवार को टुंडी प्रखंड के बेगनरिया पंचायत में शिविर का आयोजन किया गया। दर्जनों छात्र-छात्राओं का ऑन द स्पॉट जाति प्रमाण पत्र निर्गत किया गया। साइकिल का भी ऑन द स्पॉट वितरण किया गया। कई लाभुकों को ऑन द स्पॉट पेंशन की भी स्वीकृति प्रदान की गई। साथ ही मनरेगा कार्ड वितरण, जेएसएलपीएस दीदियों के बीच पहचान पत्र का भी वितरण किया गया।
इधर धनबाद प्रखंड की बारडुभी पंचायत में आयोजित शिविर में जेएसएलपीएस अंतर्गत गठित एवं संचालित स्वयं सहायता समूह को लिंकेज के रूप डेढ़ लाख रुपए का ऋण प्रदान किया गया।
दीदियों ने बताया कि इस ऋण राशि का प्रयोग वह गो पालन, बकरी पालन, राशन दुकान संचालन समेत अन्य कार्य में कर आजीविका एवं आर्थिक विकास करेंगी।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।