बिना निर्वाचन की घोषणा के बार एसोसिएशन ने की नई कार्यकारिणी की बैठक
धनबाद बार एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी की बैठक पर सोशल मीडिया पर चर्चाएँ हो रही हैं। चुनाव कमेटी ने अभी तक चुनाव के परिणामों की घोषणा नहीं की है। अध्यक्ष राधेश्याम गोस्वामी की अध्यक्षता में बैठक हुई,...

धनबाद, प्रतिनिधि धनबाद बार एसोसिएशन के नए कार्यकारणी की बैठक को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चाओं का बाजार गर्म है। दरअसल चुनाव कमेटी ने अभी तक बार एसोसिएशन चुनाव के निर्वाचित कार्यकारिणी की घोषणा ही नहीं की है। कमेटी का कहना है कि अभी चुनाव प्रक्रिया जारी है। इसी बीच बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पद पर जीत दर्ज करने वाले राधेश्याम गोस्वामी की अगुवाई में शनिवार को बार एसोसिएशन की कार्यकारिणी की बैठक हुई। बैठक में नई कार्यकारिणी ने कई निर्णय भी लिए। बैठक की कार्रवाई की कॉपी भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस कॉपी पर महासचिव को छोड़कर कार्यकारिणी के अन्य सदस्यों के हस्ताक्षर हैं।
चुनाव कमेटी के सदस्य सत्य प्रकाश सिंह ने बताया कि अभी किसी उम्मीदवार को जीत का प्रमाण पत्र नहीं दिया गया है। चुनावी प्रक्रिया अभी भी चल रही है। रविवार को गवर्निंग काउंसिल के एक सदस्य का रिकाउंटिंग होना है। उन्होंने बताया कि अध्यक्ष एवं गवर्निंग काउंसिल पद की विधिवत घोषणा अभी तक नहीं हुई है। सभी विजय उम्मीदवारों को प्रमाण पत्र देने के बाद ही चुनावी प्रक्रिया संपन्न मानी जाएगी। नई कार्यकारिणी को शपथ दिलाकर नई कमेटी का गठन किया जाएगा। नई कार्यकारिणी की बैठक में जीबी मीटिंग करने तथा अधिवक्ताओं के बीच प्रोत्साहन राशि वितरण करने की भी घोषणा करने का निर्णय लिया गया है। उपाध्यक्ष पद पर जीते धनेश्वर महतो ने बताया कि अनंत चतुर्दशी के शुभी मुहूर्त पर बैठक की गई। अध्यक्ष राधेश्याम गोस्वामी की ओर से बैठक बुलाई गई थी। चुनाव कमेटी की ओर से प्रमाण पत्र और शपथ की औपचारिकताएं अभी पूरी नहीं हुई हैं। अध्यक्ष से इस संबंध में बातचीत नहीं हो सकी।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




