बार चुनाव : गवर्निंग काउंसिल के एक पद पर री काउंटिंग आज
धनबाद बार एसोसिएशन चुनाव की काउंटिंग के छह दिन बाद भी प्रक्रिया जारी है। चुनाव कमेटी ने अभी तक किसी को जीत का प्रमाण पत्र नहीं दिया है। उम्मीदवार विभाष कुमार महतो ने चार राउंड की गिनती फिर से करने की...

धनबाद धनबाद बार एसोसिएशन चुनाव की काउंटिंग पूरी होने के छह दिन बाद भी चुनावी प्रक्रिया जारी है। चुनाव कमेटी की ओर से अब तक किसी प्रत्याशी को जीत का प्रमाण पत्र नहीं दिया गया है। इसी बीच गवर्निंग काउंसिल के एक प्रत्याशी विभाष कुमार महतो ने चुनाव कमेटी को पत्र लिखकर अपने मतों के चार राउंड की गिनती फिर से करने की प्रार्थना की है, जिसे चुनाव कमेटी ने स्वीकार करते हुए रविवार सात सितंबर को सुबह नौ बजे से गवर्निंग काउंसिल के उम्मीदवार विभाष कुमार महतो के चार चक्र 7, 17, 18 एवं 19 राउंड की गिनती फिर करने का निर्णय लिया है।
विभाष अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी सिद्धार्थ शर्मा से एक मत से पराजित हुए थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




