Hindi Newsझारखंड न्यूज़धनबादDhanbad 472 mining executives promoted from E-2 to E-3 under special promotion orders issued by Coal India
472 कोयला अफसर ई-टू से ई-3 प्रोन्नत
कोल इंडिया ने स्पेशल प्रमोशन के तहत 472 माइनिंग एग्जीक्यूटिव को E-2 से E-3 में प्रोन्नत किया। प्रोन्नति आदेश पांच अगस्त से जारी किए गए हैं।
Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादTue, 6 Aug 2024 08:25 PM
धनबाद, विशेष संवाददाता विभागीय प्रोन्नति के तहत माइनिंग में नन एग्जीक्यूटिव से एग्जीक्यूटिव (ई-2) में प्रोन्नत किए गए 472 को ई-3 में प्रोन्नति दे दी गई है। इससे संबंधित आदेश कोल इंडिया की ओर से पांच अगस्त की तिथि से जारी कर दिया गया है। प्रोन्नति पानेवालों में बीसीसीएल सहित कोल इंडिया की सभी अनुषंगी कंपनी के कुछ न कुछ अधिकारी शामिल हैं। काफी समय से प्रोन्नति की मांग हो रही थी। जारी आदेश में लिखा गया है कि प्रोबेशन अवधि पूरी करने वालों को प्रोन्नति दी गई है।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।