Hindi Newsझारखंड न्यूज़धनबादDhanbad 30-Year-Old Brain Malaria Patient Struggles for Medicines at Medical College

कर्ज लेकर करा रहा बीमार भाई का इलाज

धनबाद मेडिकल कॉलेज में ब्रेन मलेरिया से पीड़ित किशोर हेंब्रम का इलाज चल रहा है, लेकिन दवाइयां नहीं मिल रही। भाई सुनिल हेंब्रम कर्ज लेकर दवाएं खरीद रहा है। अधिकारियों ने इलाज मुफ्त होने का आश्वासन दिया...

कर्ज लेकर करा रहा बीमार भाई का इलाज
Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादSun, 11 Aug 2024 08:55 PM
हमें फॉलो करें

धनबाद, प्रमुख संवाददाता ब्रेन मलेरिया (प्लासमोडियम फेल्किपेराम) से पीड़ित गोविंदपुर के किनुडीह निवासी 30 वर्षीय किशोर हेंब्रम का इलाज धनबाद मेडिकल कॉलेज में चल रहा है, लेकिन उसे दवाइयां नहीं मिल रहीं। बड़ा भाई सुनिल हेंब्रम किशोर के लिए कर्ज लेकर दवाएं खरीद रहा है। 3.5 हजार रुपए की दवा खरीद चुका है। अब उसकी हिम्मत जवाब दे रही है।

बता दें कि किशोर का भतीजा आकाश हेंब्रम (13 वर्ष) को एसएनएएमसीएच में भर्ती कराया गया था। जांच में पता चला की बच्चा ब्रेन मलेरिया से पीड़ित है। सूचना मिलने के बाद भी स्वास्थ्य विभाग सोया रहा। आपके अपने लोकप्रिय अखबार हिन्दुस्तान ने मामले की पड़ताल की। पता चला कि आकाश का बीमार चाचा किशोर 15 दिनों से घर में पड़ा है। पैसे नहीं होने के कारण अस्पताल नहीं जा रहा है। हिन्दुस्तान में खबर प्रकाशित होने के बाद स्वास्थ्य महकमा हरकत में आया और उसे एसएनएमएमसीएच में भर्ती कराया। इलाज भी शुरू हो गया, लेकिन इस गरीब आदिवासी युवक के लिए दवाओं की कोई व्यवस्था नहीं की गई। दवाओं की पोटली दिखते हुए बड़ा भाई सुनिल कहता है कि अस्पताल में दवाएं बिल्कुल नहीं मिलतीं। नर्स आकर दवा की पर्ची थमा जाती हैं। दवा खरीदने के लिए चार हजार रुपए कर्ज लिया है। इसमें साढ़े तीन हजार रुपए की दवा खरीद चुका हूं। अब कोई कर्ज देने के लिए भी तैयार नहीं है। लगता है अधूरे इलाज में ही भाई को वापस घर ले जाना पड़ेगा।

सिर्फ आश्वासन देते हैं अधिकारी

सुनिल के अनुसार पैसे नहीं होने के कारण ही वह अपने बीमार भाई को अस्पताल नहीं ला रहा था। अधिकारियों ने यह कहकर यहां लाया कि सारा इलाज मुफ्त होगा। एक भी पैसा नहीं लगेगा। यहां भर्ती कराने के बाद कोई देखने भी नहीं आया है। दवा के साथ साथ सिरिंज भी खरीदनी पड़ रही है।

अधिकारी झाड़ रहे पल्ला

वहीं स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि मलेरिया की दवा उसे अस्पताल से मिल रही है। युवक को कमजोरी समेत अन्य कई समस्याएं हैं। उसकी दवा यहां उपलब्ध नहीं है। उसे बाहर से खरीदनी पड़ रही है।

युवक की मदद की हरसंभव कोशिश की जाएगी। मेडिकल कॉलेज प्रबंधन से बात करूंगा। युवक को पूरा इलाज कराया जाएगा।

- डॉ सुनील कुमार, जिला मलेरिया पदाधिकारी, धनबाद

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें