आज रेलवे दफ्तरों में पूजे जाएंगे आदि शिल्पी
धनबाद में भगवान विश्वकर्मा की पूजा की तैयारियां सोमवार को घर-घर चल रही थीं। मंगलवार को रेलवे दफ्तरों में मूर्ति स्थापित कर पूजा की जाएगी। बारिश के बावजूद रेलकर्मी उत्साहित हैं और सभी अपनी-अपनी पूजा की...
धनबाद, मुख्य संवाददाता ब्रह्मांड के प्रथम शिल्पकार भगवान विश्वकर्मा की पूजा को लेकर सोमवार को शहर के घर-घर में तैयारियां होती रहीं। मंगलवार को हर जगह भगवान विश्वकर्मा पूजे जाएंगे। रेलवे के सभी दफ्तरों में मूर्ति स्थापित कर भगवान विश्वकर्मा की पूजा की जाएगी।
कोचिंग डिपो के साथ-साथ सभी सेक्शन इंजीनियर और पीडब्ल्यूआई ऑफिस में भगवान विश्वकर्मा की पूजा को लेकर रेलकर्मी उत्साहित हैं। कंट्रोल में भी भगवान की आराधना होगी। तीन दिन से लगातार रही बारिश के कारण पूजा की तैयारियों खलल पड़ी। हालांकि बारिश के बीच भी भक्त श्रद्धापूर्वक पूजा की तैयारियों में जुटे रहे। मंगलवार को पूजन के बाद प्रसाद वितरण होगा। रेल कर्मचारी पूरे परिवार के साथ पूजा में शरीक होंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।