Demolition of church under construction in Belagadia on conversion charges बेलगड़िया में धर्म परिवर्तन के आरोप में निर्माणाधीन चर्च में तोड़फोड़, Dhanbad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsDemolition of church under construction in Belagadia on conversion charges

बेलगड़िया में धर्म परिवर्तन के आरोप में निर्माणाधीन चर्च में तोड़फोड़

धर्म परिवर्तन के आरोप में सोमवार को बेलगड़िया टाउनशिप में जमकर हंगामा हुआ। घटना सोमवार शाम करीब साढ़े सात बजे की...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादTue, 23 June 2020 02:42 AM
share Share
Follow Us on
बेलगड़िया में धर्म परिवर्तन के आरोप में निर्माणाधीन चर्च में तोड़फोड़

धर्म परिवर्तन के आरोप में सोमवार को बेलगड़िया टाउनशिप में जमकर हंगामा हुआ। घटना सोमवार शाम करीब साढ़े सात बजे की है। हो-हंगामे के दौरान बिजली गुल हो गई। इसके बाद कुछ उपद्रवियों ने निर्माणाधीन चर्च में तोड़फोड़ शुरू कर दी। चर्च में लगे क्रास निशान को क्षतिग्रस्त कर दिया। इस दौरान सिंदरी विधायक इंद्रजीत महतो भी अपने समर्थकों के साथ घटनास्थल के आसपास ही मौजूद थे। वे धर्मांतरण के दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे थे। विधायक बलियापुर थाना प्रभारी गोपालचंद्र घोषाल से बात कर रहे थे। चर्च में तोड़फोड़ से स्थानीय लोगों के आक्रोशित हो जाने के बाद तनाव को देखते हुए मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया। पुलिस धर्म परिवर्तन कराने के आरोप में दो युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। स्थिति से निबटने के लिए एडीएम विधि-व्यवस्था व बीडीओ रतन कुमार सिंह दलबल के साथ पहुंचे। पुलिस हालात पर नजर रख रही है। इधर हिरासत में लिए गए युवक कायना बंसल व सुशांत प्रधान ने धर्म परिवर्तन कराने से इनकार किया है। देर रात तक सिंदरी डीएसपी बलियापुर थाना में कैंप कर रहे थे। दोनों पक्षों को चिह्नित किया जा रहा है।

ईसाई मिशनरी से जुड़े लोग गरीब व भोले-भाले लोगों को तरह-तरह का प्रलोभन दे धर्म परिवर्तन करवा रहे हैं, जो गलत है। ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।

- इंद्रजीत महतो, विधायक, सिंदरी

जो भी दोषी होंगे उनके खिलाफ कार्रवाई होगी : एसएसपी

एसएसपी अखिलेश बी वारियर ने बताया कि पुलिस मौके पर कैंप कर रही है। मजिस्ट्रेट की भी तैनाती की गई है। स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है। सिंदरी डीएसपी की अगुवाई में पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। पता लगाया जा रहा है कि आखिर ऐसी परिस्थिति कैसे बनी। हर दृष्टिकोण से छानबीन कर आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। दोषियों को किसी भी सूरत में नहीं छोड़ा जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।