धनबाद रेल मंडल के 70 कोयला मजदूरों को नियमित करने की मांग
सिंदरी प्रतिनिधि सिंदरी प्रतिनिधि सिंदरी कालेज के विद्यार्थी तथा युवा सदन के केंद्रीय सोशल मिडिया प्रभारी आशीष सिंह सूर्यवंशी तथा महाराजा कालेज के...

सिंदरी। सिंदरी कालेज के विद्यार्थी तथा युवा सदन के केंद्रीय सोशल मिडिया प्रभारी आशीष सिंह सूर्यवंशी तथा महाराजा कालेज के पूर्व प्रो. डा. राजेंद्र प्रसाद सिंह ने शनिवार को लोजपा सांसद चिराग पासवान से मुलाकात की। आशीष ने पूर्व में भाप इंजन से जुड़े रेल मंडल में कोयला छाई संभालने एवं सफाई से जुड़े श्रमिकों के नियोजन को लेकर उन्हें आवेदन पत्र समर्पित किया। आशीष ने सांसद चिराग पासवान से अनुरोध किया कि वह धनबाद रेल मंडल के श्रमिकों के नियमित करने के लिए रेल मंत्री से बात करें। जिससे असमय रोजगार से वंचित किए गए। श्रमिकों को उनकी आजीविका का आधार मिल सके। आशीष ने बताया कि जब भारतीय रेलवे में भाप इंजन सक्रिय था। उस समय ठेकेदारी प्रथा के अंतर्गत निर्धारित समय के लिए एग्रीमेंट के आधार पर कोयला और राख संभालने वाले मजदूरों की नियुक्ति होती थी। जबकि धनबाद मंडल मे एग्रीमेंट 1984 से 1994 तक था। परंतु इस निर्धारित अवधि से दो वर्ष पहले 70 मजदूरों को काम से बैठा दिया गया। मजदूर आज भी अपने काम के नियमितीकरण की आशा रेल मंत्रालय से लगाए बैठे हैं। सांसद चिराग पासवान ने रेल मंत्री को पत्र लिखने का आश्वासन दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।