ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड धनबादनिजी स्कूलों में मध्यान भोजन शुरू करने की मांग

निजी स्कूलों में मध्यान भोजन शुरू करने की मांग

लाल बहादुर शास्त्री जनहित पार्टी की ओर से शनिवार को रणधीर वर्मा चौक पर सत्याग्रह किया गया। निजी स्कूलों में मध्यान भोजन की व्यवस्था लागू करने की मांग की गई। कार्यक्रम में निरसा विधायक अरूप चटर्जी भी...

निजी स्कूलों में मध्यान भोजन शुरू करने की मांग
हिन्दुस्तान टीम,धनबादSun, 09 Dec 2018 02:05 AM
ऐप पर पढ़ें

लाल बहादुर शास्त्री जनहित पार्टी की ओर से शनिवार को रणधीर वर्मा चौक पर सत्याग्रह किया गया। निजी स्कूलों में मध्यान भोजन की व्यवस्था लागू करने की मांग की गई। कार्यक्रम में निरसा विधायक अरूप चटर्जी भी शामिल हुए। विधायक ने भी संगठन की मांग का समर्थन किया।

वक्ताओं ने कहा कि निजी स्कूलों बीपीएल परिवार के बच्चे पढ़ते है। इन बच्चों को माध्यान भोजन मिलना चाहिए। कठिनाइयों का सामना कर अभिभावक अपने बच्चों को निजी स्कूलों में पढ़ते हैं। मौके पर पंकज कुमार तिवारी, शंकर प्रामाणिक, मुंशी हेंब्रम, निर्मल सिंह, दीपक कुमार सिंह, चंद्रकांत सिंह, सत्य प्रकाश मानव, राम सुरेश राणा, दीपक शर्मा, श्यामलाल पटेल, मिथिलेश झा, जय किशन आदि मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें