प्रयागराज के लिए धनबाद से एक स्पेशल ट्रेन चालू करने की मांग
झरिया के कांग्रेस नेता अब्दुल करीम अंसारी ने धनबाद रेलवे डीआरएम को पत्र लिखकर कुंभ मेला के लिए धनबाद से स्पेशल ट्रेन चलाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि कुंभ स्नान के लिए तीर्थ यात्रियों की भीड़ को...

झरिया, प्रतिनिधि। झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के उपाध्यक्ष अब्दुल करीम अंसारी ने धनबाद रेलवे डीआरएम को पत्र लिखकर कुंभ मेला के लिए धनबाद से स्पेशल ट्रेन चलाने की मांग की है। कहा है कि कुंभ स्नान के लिए जाने वाले तीर्थ यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए धनबाद से एक और स्पेशल ट्रेन चलाई जाए।ताकि लोगों को जाने में सुविधा हो सके। कारण कि धनबाद से प्रयाग राज जाने वाली हर ट्रेनों में अफरा तफरी का माहौल देखा जा रहा है। सबसे ज्यादा राजस्व देने वाला धनबाद रेलवे को चाहिए कि पूरे कोयलांचल के कुम्भ तीर्थ यात्रियों के सुविधा के लिए एक स्पेशल ट्रेन चलाएं। जिसे यहां के लोग प्रयाग राज जाकर कुम्भ स्नान कर सकें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।