डीपीएस गुणवत्ता और मानवीय मूल्यों की शिक्षा देने में अग्रणी: सीएमडी
दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) धनबाद ने शनिवार को अपने जूनियर विंग के नए भवन का उद्घाटन किया। बीसीसीएल के सीएमडी मनोज कुमार अग्रवाल ने इस नए भवन का उद्घाटन किया। समारोह में शिक्षकों और विद्यार्थियों ने...

धनबाद, प्रमुख संवाददाता दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) ने शनिवार को अपने जूनियर विंग के नए भवन का उद्घाटन किया। जगजीवन नगर स्थित इस नए भवन का उद्घाटन बीसीसीएल के सीएमडी मनोज कुमार अग्रवाल ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना और नन्हे विद्यार्थियों के स्वागत नृत्य से हुआ। समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि सीएमडी मनोज कुमार अग्रवाल ने डीपीएस को गुणवत्ता, अनुशासन और मानवीय मूल्यों पर आधारित शिक्षा प्रदान करने में सदैव अग्रणी बताया। कहा प्राथमिक विंग का यह नया परिसर शिक्षा के क्षेत्र में एक सशक्त कदम है। उन्होंने विद्यालय की उपलब्धियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि डीपीएस ने न केवल शिक्षा में, बल्कि विद्यार्थियों के व्यक्तित्व निर्माण में भी उत्कृष्ट उदाहरण स्थापित किए हैं।
विद्यार्थियों की सफलता में एक अच्छे शिक्षण संस्थान की बड़ी भूमिका होती है और डीपीएस धनबाद यह जिम्मेदारी बखूबी निभा रहा है। उन्होंने विद्यालय के विकास में हरसंभव का आश्वासन भी दिया। बच्चों में जिज्ञासा, संवेदनशीलता और आत्मविश्वास का विकास करना उद्देश्य स्कूल की प्राचार्य डॉ सरिता सिन्हा ने मुख्य अतिथि समेत अन्य अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ, पौध एवं स्मृति चिह्न देकर किया। उन्होंने कहा कि यह नया भवन बच्चों के लिए सीखने और आगे बढ़ने की नई दुनिया का द्वार है। प्रत्येक कक्ष बच्चों की कल्पनाशक्ति को उड़ान देने के उद्देश्य से तैयार किया गया है। उन्होंने कहा कि विद्यालय का उद्देश्य केवल पुस्तकीय ज्ञान देना नहीं, बल्कि बच्चों में जिज्ञासा, संवेदनशीलता और आत्मविश्वास का विकास करना है। उन्होंने अभिभावकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि विद्यालय और घर के बीच तालमेल ही बच्चों की सफलता की मजबूत नींव है। ये थे मौजूद समारोह में बतौर विशिष्ट अतिथियों में जिला जज पीके सिन्हा, विधायक राज सिन्हा, बीसीसीएल के एचआर निदेशक मुरलीकृष्ण रमैया, डीपीएस के पीवीसी सोहेल इकबाल, सीनियर मैनेजर सह एचओडी फाइनेंस पंकज कुमार सिंह, बीसीसीएल के सीवीओ अमन राज, बीसीसीएल की एचओडी वेलफेयर किरण, रेलवे के सीनियर डीसीएम मो. इकबाल, इस्कॉन के प्रेम प्रभु एवं सुनीला, पूर्व छात्र और सहोदय धनबाद चैप्टर के सभी प्राचार्य शामिल थे। समारोह के दौरान विद्यालय के विद्यार्थियों ने समूह नृत्य, गीत, नाटिका आदि रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया, जिसे अतिथियों और अभिभावकों ने खूब सराहा। मौके पर उप प्राचार्य कल्याणी प्रसाद, मुख्य अध्यापिका गीता साहा समेत अन्य शिक्षकों ने अतिथियों और अभिभावकों के प्रति आभार व्यक्त किया। नई तकनीक पर आधारित है नया विंग प्राचार्य ने बताया कि स्कूल में शिक्षा को रोचक और प्रभावी बनाने के लिए आधुनिक तकनीकों का उपयोग किया जाएगा। स्मार्ट क्लासरूम, थीम-आधारित लर्निंग जोन, अनुभवात्मक गतिविधियां और इनडोर एक्टिविटी सेंटर जैसी सुविधाएं हैं, जो छात्रों को सीखते हुए खेलना और खेलते हुए सीखने की अवधारणा से जोड़ेगी। नए भवन में कला, संगीत, विज्ञान प्रयोगशाला, पुस्तकालय, हरित खेल परिसर और सुरक्षित परिवेश जैसी अत्याधुनिक सुविधाएं भी उपलब्ध हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




