ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड धनबादकोलकाता-अहमदाबाद स्पेशल के फेरे बढ़ाने पर निर्णय आज

कोलकाता-अहमदाबाद स्पेशल के फेरे बढ़ाने पर निर्णय आज

एक ओर जहां गुजरात की ट्रेनों में भारी भीड़ उमड़ रही है वहीं दूसरी तरफ धनबाद होकर चलने वाली गुजरात की दो ट्रेनों के फेरे शनिवार को समाप्त हो गए।...

कोलकाता-अहमदाबाद स्पेशल के फेरे बढ़ाने पर निर्णय आज
हिन्दुस्तान टीम,धनबादMon, 31 May 2021 04:21 AM
ऐप पर पढ़ें

कोलकाता-अहमदाबाद स्पेशल के फेरे बढ़ाने पर फैसला आज

धनबाद, मुख्य संवाददाता

एक ओर जहां गुजरात की ट्रेनों में भारी भीड़ उमड़ रही है। वहीं दूसरी तरफ धनबाद होकर चलनेवाली गुजरात की दो ट्रेनों के फेरे शनिवार को समाप्त हो गए। दोनों ट्रेनों को रविवार को भी विस्तार नहीं मिला। पूर्व रेलवे ने रेलवे बोर्ड को दोनों ट्रेनों के फेरे बढ़ाने का प्रस्ताव भेजा है। सोमवार को कोलकाता-अहमदाबाद सारे जहां से अच्छा स्पेशल और मधुपुर-सूरत स्पेशल के फेरों की पुनर्बहाली की घोषणा हो सकती है। गुजरात में फैक्ट्रियां खोली जा रही हैं। धनबाद ही नहीं कोयलांचल और संताल परगना के अन्य जिलों के मजदूर भी धनबाद स्टेशन से ट्रेन पकड़ कर अहमदाबाद, सूरत और गुजरात के अन्य शहरों में जाते हैं। धनबाद होकर गुजरात जानेवाली अन्य ट्रेनों में भी जून और जुलाई में बुकिंग के लिए मारामारी हो रही है। लिहाजा, सोमवार को इन दोनों ट्रेनों के फेरे बढ़ाने की अनुमति मिल सकती है। 09414 कोलकाता-अहमदाबाद स्पेशल 17 अप्रैल से 29 मई के बीच सात ट्रिप चली। यह ट्रेन गुजरात से लौटने वाले प्रवासी मजदूरों के लिए चलायी गई थी, लेकिन इस ट्रेन से अब झारखंड के श्रमिक वापस गुजरात जा रहे हैं। इस तरह 09082 मधुपुर-सूरत स्पेशल मधुपुर से 22 मई व 29 मई को दो ट्रिप चलीं। रेलवे बोर्ड ने पूर्व में ही घोषणा की थी कि अनलॉक के समय जरूरत के हिसाब से महत्वपूर्ण रूटों पर स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी।

----------

इसलिए गुजरात के लिए स्पेशल ट्रेन चाहिए

02938 हावड़ा-गांधीधाम स्पेशल : 22 जून तक सेकेंड सीटिंग, 13 जुलाई तक स्लीपर व थर्ड एसी और 29 जून तक सेकेंड एसी की सभी सीट बुक

02942 आसनसोल-भावनगर स्पेशल : सेकेंड सीटिंग एक जुलाई, स्लीपर 15 जुलाई, थर्ड एसी 22 जुलाई व सेकेंड एसी आठ जुलाई तक बुक

03425 मालदा टाउन-सूरत स्पेशल : सेकेंड सीटिंग 19 जून, स्लीपर 26 जून, थर्ड एसी 10 जुलाई व सेकेंड एसी 17 जुलाई तक बुक

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें