ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड धनबादफेल होने के सदमे से छात्रा की मौत, दूसरी ने दी जान

फेल होने के सदमे से छात्रा की मौत, दूसरी ने दी जान

जैक बोर्ड की 10वीं का रिजल्ट निकलने के बाद चतरा में बुधवार को सदमे से एक छात्रा की मौत हो गई, जबकि चार ने जहर खाकर जान देने की कोशिश की। उधर, जामताड़ा के कुंडहित में भी झानी मिर्धा नामक लड़की ने...

फेल होने के सदमे से छात्रा की मौत, दूसरी ने दी जान
हिन्दुस्तान टीम,धनबादWed, 13 Jun 2018 11:48 PM
ऐप पर पढ़ें

जैक बोर्ड की 10वीं का रिजल्ट निकलने के बाद चतरा में बुधवार को सदमे से एक छात्रा की मौत हो गई, जबकि चार ने जहर खाकर जान देने की कोशिश की। उधर, जामताड़ा के कुंडहित में भी झानी मिर्धा नामक लड़की ने खुदकुशी कर ली।

चतरा के हंटरगंज के बोड़ामोड के दिलीप साव की बेटी निधि ने मंगलवार शाम अपना रिजल्ट एक कैफे में देखा। उसे फेल होने की कोई उम्मीद नहीं थी। लेकिन वह सभी विषयों में फेल थी। बुधवार सुबह वह अचानक आंगन में गिर पड़ी और तत्काल उसकी मौत हो गई। इधर बुधवार को ही सदर अस्पताल में चार को लाया गया। ये सभी मैट्रिक में फेल हो गए हैं। सभी ने जहर खाकर आत्महत्या की कोशिश की थी। इनमें धंगरटोली के बैजू पासवान की बेटी पार्वती, किशुनपुर के नरेश साव की बेटी सोनी,चतरा के ही राजदेव दांगी का बेटा गणेश और टंडवा के अर्जुन साव की बेटी खुशबू कुमारी शामिल हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें