ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड धनबादचैलेंजर ट्रॉफी के लिए डीसीए ने घोषित की चार टीमें

चैलेंजर ट्रॉफी के लिए डीसीए ने घोषित की चार टीमें

चैलेंजर ट्रॉफी के लिए धनबाद क्रिकेट संघ ने चार टीमों की घोषणा कर दी है। दस महीने बाद 17 जनवरी से धनबाद में क्रिकेट की गतिविधियां शुरू की जाएंगी।...

चैलेंजर ट्रॉफी के लिए डीसीए ने घोषित की चार टीमें
हिन्दुस्तान टीम,धनबादTue, 12 Jan 2021 03:31 AM
ऐप पर पढ़ें

धनबाद प्रमुख संवाददाता

चैलेंजर ट्रॉफी के लिए धनबाद क्रिकेट संघ ने चार टीमों की घोषणा कर दी है। दस महीने बाद 17 जनवरी से धनबाद में क्रिकेट की गतिविधियां शुरू की जाएंगी। पुरुष के साथ-साथ महिला टीम भी घोषित की गई।

संघ के महासचिव बिनय कुमार सिंह ने बताया कि पुरुषों के टूर्नामेंट के लिए बाल शंकर झा और बीएच खान मैच ऑब्‍जर्वर बनाए गए हैं। वहीं महिला चैलेंजर ट्रॉफी के लिए श्रीराम दुबे को मैच ऑब्‍जर्वर, पूनम शर्मा को संयोजक, सुप्रिया कुमारी को सह संयोजक और दीपाली विश्‍वास को फिजियो नियुक्‍त किया गया है। उन्‍होंने सभी खिलाडि़यों से अपना मोबाइल नंबर संघ को उपलब्‍ध कराने का निर्देश दिया है ताकि ऑनलाइन स्‍कोरिंग की प्रक्रिया शुरू की जा सके।

टूर्नामेंट की टीमें इस प्रकार हैं

जीआर केसकर इलेवन : शाहबाज नदीम (कप्तान), हिमांशु कुमार, आर्यमन लाला, ऋतिक रविदास, श्रेष्ठ (विकेटकीपर), संगम कुमार, मोहित कुमार राय, शिवम गुप्ता, सिद्धार्थ पाल, हर्ष शर्मा, शिवम शर्मा, अफसर कुरैशी, अरशद अहमद, धीरज तिवारी और भानु प्रताप सिंह। कोच रितम डे

रोबिन मुखर्जी इलेवन : राहुल प्रसाद (कप्तान), शैलेश कुमार, शिवम गुप्ता, उदय मोदक, प्रकाश कुमार सिंह (विकेट कीपर), प्रणय चकलाधर, सोहैल अख्तर, आयुष सिन्हा, पुरुषोत्तम सिंह, हसनैन कुरैशी, आदित्य सिंह, रोशन कुमार निराला, फहद आफताब, सुधीर राय और ओम शर्मा। कोच मनोज कुमार सिंह

एसएन भट्टाचार्य इलेवन : पप्पू कुमार सिंह (कप्तान व विकेट कीपर), इस्तेखार अहमद खान, अमित मिश्रा, सरबजीत यादव, आसिफ मंसूरी, मो. बेलाल, आलोक यादव, मो. शाकिब, जहांगीर आलम, अनुराग स्तंभ, राहुल यादव, अभिषेक कुमार, प्रकाश कुमार सिंह, कोनैन कुरैशी और माजिद अंसारी। कोच कौशिक बनर्जी।

बीके प्रसाद इलेवन : इबने हसन खान (कप्तान), अंकित अभिषेक, आदर्श श्रीवास्तव, मिथिलेश कुमार सिंह, प्रतीक रंजन, इंद्रजीत हरि, सुशांत सिंह, अंकित राज सिंह (विकेटकीपर), विवेक सिंह, ओशो राज, सचिन कुमार यादव, शुभम मिश्रा, सोबिन मंडल और सोहैल अख्तर। कोच तापस सरकार

महिला चैलेंजर ट्रॉफी की टीमें

डीसीए रेड : रूमा कुमारी महतो, सुनीता कुमारी मुर्मू (विकेट कीपर), मेघा कुमारी, बबिता कुमारी, नीलम कुमारी महतो, अनिता कुमारी मुर्मू, प्रिया कुमारी, अंजली सोरेन (विकेटकीपर), सुप्रिया सलोनी, शिवांगी सिंह, अंकिता मुर्मू, मीरा कुमारी महतो,महतो, नयना कुमारी महतो और बबिता राय

डीसीए ग्रीन : दुर्गा कुमारी मुर्मू, पुष्पा कुमारी महतो, दीक्षिता प्रसाद (विकेटकीपर), लालिमा कुमारी, संजनी कुमारी महतो, शकुंतला कुमारी, लक्ष्‍मी पूर्ति, जोया खान, उर्मिला कुमारी, अपूर्वा कुमारी, अनीता मांझी, नेहा कुमारी और मैना बाउरी

डीसीए ब्‍लू : लक्ष्‍मी कुमारी मुर्मू (विकेट कीपर), आयशा अली, संजना कुमारी, अनिका सिन्‍हा, रूपमा कुमारी महतो, खुशी कुमारी, प्रतीक्षा शर्मा, अनामिका कुमारी, सबिता कुमारी महतो, अनंदिता कुमारी, सुमिता सोय, किरण कुमारी, अंकिता चौरसिया और पयल कुमारी

डीसीए येलो : रीता यादव, पूनम कुमारी महतो, सीमा हेम्‍ब्रम (विकेट कीपर), कनिका सरकार, मीनाक्षी कुमारी (विकेट कीपर), रानी कुमारी महतो, रानी सिंह, जहसीन अख्‍तर, चांदनी कुमारी, प्रतिमा यादव, महारानी मुर्मू, शिफा हसन, नेहा कुमारी साव और लक्ष्‍मी कुमारी सरोज

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें