Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsCyber Fraudsters Arrested in Dhanbad Six Thugs Nabbed with Multiple Mobile Phones and Bank Details

जोड़ाफाटक के अपार्टमेंट से छह साइबर ठगों को पुलिस ने दबोचा

धनबाद में साइबर थाना की पुलिस ने नंद लोक अपार्टमेंट से छह साइबर ठगों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से एक दर्जन से अधिक मोबाइल फोन और ठगी के रुपयों का हिसाब रखने वाली कॉपियां जब्त की गई हैं। सभी...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादWed, 22 Jan 2025 04:10 AM
share Share
Follow Us on
जोड़ाफाटक के अपार्टमेंट से छह साइबर ठगों को पुलिस ने दबोचा

धनबाद, मुख्य संवाददाता जोड़ाफाटक रोड स्थित नंद लोक नामक अपार्टमेंट के एक फ्लैट से धनबाद साइबर थाना की पुलिस ने मंगलवार की शाम छह साइबर ठगों को दबोचा। उनके पास से पुलिस ने साइबर ठगी में इस्तेमाल एक दर्जन से अधिक मोबाइल फोन के अलावा कई बैंक खातों का विवरण और ठगी के रुपयों के हिसाब-किताब में इस्तेमाल तीन कॉपियां जब्त की हैं। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

पकड़े गए लड़कों में तीन हैदराबाद और एक पुणे के हैं जबकि झरिया डिगवाडीह का एक और एक सिंदरी का युवक शामिल था। सिंदरी का लड़का ही मास्टरमाइंड है। उसी ने फ्लैट के मालिक से बातचीत कर 10-15 दिन पहले फ्लैट किराए पर लिया था। फ्लैट में बैठ कर सभी आरोपी पूरे देश के लोगों को लोन दिलाने का झांसा देकर उनके बैंक खातों में डाका डाल रहे थे। ठगों के पास से जब्त कॉपियों में ठगी का पूरा हिसाब लिखा हुआ है। रांची सीआईडी के प्रतिबिंब एप में साइबर ठगों के एक मोबाइल नंबर की करतूत कैद हुई थी। प्रतिबिंब एप से मिली सूचना के आधार पर साइबर थाना की पुलिस की टीम ने नंद लोक अपार्टमेंट में दबिश देकर लड़कों को दबोचा। बुधवार को आरोपियों को जेल भेजा जाएगा।

---

धनबाद शहर को साइबर ठगों ने बनाया सॉफ्ट टारगेट

धनबाद शहर को साइबर ठगों ने सॉफ्ट टारगेट बना लिया है। आए दिन किसी ने किसी किराए के घर से साइबर ठगों की गिरफ्तारियां हो रही हैं। इससे पहले सरायढेला भुईंफोड़ मंदिर के पास स्थित सीएमपीएफ कोऑपरेटिव कॉलोनी से पुलिस ने पांच साइबर ठगों को दबोचा था। बेकारबांध इलाके से भी कई बार फ्लैट और मकान से साइबर ठगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। निरसा और गोविंदपुर से लगातार गिरफ्तारियां हो रही हैं। जबकि टुंडी का चरक खुर्द तो साइबर ठगों का हब बन चुका है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें