
बिजली इंजीनियर से 81 हजार की ठगी, नहीं हो रही एफआईआर
संक्षेप: धनबाद के बिजली विभाग के सहायक अभियंता आफताब आलम से साइबर ठगों ने 80,753 रुपए की ठगी की। उन्होंने एक महीने से पुलिस में एफआईआर दर्ज कराने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उनकी शिकायत नहीं ली। अब उन्होंने...
धनबाद, मुख्य संवाददाता बिजली विभाग के इंजीनियर से साइबर ठगों ने 80 हजार 753 रुपए की ठगी कर ली। सहायक अभियंता आफताब आलम एक महीने से एफआईआर दर्ज कराने के लिए थानों के चक्कर लगा रहे हैं। उनका आरोप है कि पुलिस ठगी की प्राथमिकी दर्ज नहीं कर रही है। आफताब ने सोमवार को इस संबंध में बैंक मोड़ थाना में दोबारा शिकायत दर्ज कराते हुए एफआईआर दर्ज करने का अनुरोध किया है। भूली मोड़ ऑटो स्टैंड अब्दुल हक कॉम्पलेक्स निवासी आफताब ने पुलिस को दिए आवेदन में बताया कि उनके पुत्र की फीस ऑनलाइन जमा नहीं हो रही थी। उन्होंने कस्टमर केयर का नंबर ढूंढ़ कर उस पर फोन किया।

कथित कस्टमर केयर प्रतिनिधि ने बातों में उलझा कर उन्हें एक लिंक भेजा। लिंक को टच करने पर उनके दो बैंक खातों से रुपए कट गए। उन्होंने इसकी जानकारी साइबर थाना में की। दो लाख रुपए से कम का मामला होने के कारण उन्हें बैंक मोड़ थाना भेजा गया। बैंक मोड़ थाना में उन्होंने 14 अगस्त को ऑनलाइन शिकायत की, लेकिन एक महीने से अधिक समय बीतने के बाद भी उनकी शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




