Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsCSIR Jigyasa Program Little Angels Academy Students Visit CIMFR for Educational Tour
लिटिल एंजेल्स अकादमी परघाबाद के छात्रों ने किया शैक्षणिक भ्रमण

लिटिल एंजेल्स अकादमी परघाबाद के छात्रों ने किया शैक्षणिक भ्रमण

संक्षेप: लिटिल एंजेल्स अकादमी के 30 विद्यार्थियों ने सीएसआईआर जिज्ञासा छात्र वैज्ञानिक कार्यक्रम के तहत सीआईएमएफआर धनबाद का शैक्षणिक भ्रमण किया। छात्रों ने पर्यावरण प्रबंधन, सुरक्षा उपायों और आधुनिक...

Fri, 5 Sep 2025 05:01 AMNewswrap हिन्दुस्तान, धनबाद
share Share
Follow Us on

चासनाला, प्रतिनिधि। सीएसआइआर जिज्ञासा छात्र वैज्ञानिक संपर्क कार्यक्रम के तहत लिटिल एंजेल्स अकादमी परघाबाद के कक्षा आठवीं से दसवीं तक के 30 विद्यार्थियों ने सीएसआईआर सेंट्रल इंस्टीट्यूट आफ माइनिंग व फ्यूल रिसर्च (सीआईएमएफआर) धनबाद का शैक्षणिक भ्रमण किया। विद्यार्थियों ने इस अवसर पर पर्यावरण प्रबंधन व सततता प्रभाग, एफएलपी प्रयोगशाला व आईओटी प्रयोगशाला का अवलोकन किया। उन्हें खदानों में सुरक्षा उपायों, पर्यावरणीय चुनौतियों के समाधान व आधुनिक प्रौद्योगिकी के उपयोग से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। साथ ही विद्यार्थियों को फोल्डस्कोप माइक्रोस्कोप के जरिए प्रयोगात्मक कार्य का अनुभव भी कराया गया। विद्यालय परिवार ने सीएसआईआर सीआईएमएफआर के निदेशक प्रो. अरविंद कुमार मिश्रा के प्रति आभार व्यक्त किया।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

कार्यक्रम का समन्वय मुख्य वैज्ञानिक व समन्वयक एचआरडी डा. अमर नाथ, मुख्य वैज्ञानिक व प्रमुख एचआरडी डा. दिलीप कुम्भकार, प्रधान वैज्ञानिक व नोडल जिज्ञासा डा. पल्लबी दास ने किया। उन्होंने विद्यार्थियों को वैज्ञानिक संवाद प्रदान कर अनुसंधान व नवाचार की दिशा में प्रेरित किया। भ्रमण दल का नेतृत्व विद्यालय के प्राचार्य मोहम्मद शोएब अंसारी ने किया। उनके साथ शिक्षक शंकर मुखर्जी, जमीला खातून भी उपस्थित रहे। प्राचार्य शोएब ने कहा कि इस पहल का उद्देश्य विद्यार्थियों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण का विकास करना व उन्हें वास्तविक प्रयोगशाला अनुभव से जोड़ना था। जो जिज्ञासा कार्यक्रम की भावना को साकार करता है। विद्यालय के बिस्वजीत डे, सुनीता महतो, अमरेश व अन्य शिक्षकों को धन्यवाद दिया। जिनके कारण यह महत्वपूर्ण शैक्षणिक यात्रा संभव हो सकी।