Court Rules in Favor of 75 Unorganized Laborers for Regularization in Lodna Area लोदना क्षेत्र के 6 नंबर साइडिंग के 75 मजदूरों को नियमित करने का कोर्ट से आया है फैसला : बीसीकेयू, Dhanbad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsCourt Rules in Favor of 75 Unorganized Laborers for Regularization in Lodna Area

लोदना क्षेत्र के 6 नंबर साइडिंग के 75 मजदूरों को नियमित करने का कोर्ट से आया है फैसला : बीसीकेयू

लोदना क्षेत्र के 6 नंबर साइडिंग के 75 असंगठित मजदूरों के नियमितीकरण के पक्ष में न्यायालय का फैसला आया है। बीसीकेयू नेताओं ने कहा कि अगर बीसीसीएल प्रबंधन ने मजदूरों को नियोजन देने में देरी की, तो उग्र...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादSat, 28 Dec 2024 01:56 AM
share Share
Follow Us on
लोदना क्षेत्र के 6 नंबर साइडिंग के 75 मजदूरों को नियमित करने का कोर्ट से आया है फैसला : बीसीकेयू

अलकडीहा, प्रतिनिधि। । लोदना क्षेत्र के 6 नंबर साइडिंग के 75 असंगठित मजदूरों को नियमित करने के पक्ष में न्यायालय का फैसला आ गया है। शुक्रवार को इसकी जानकारी आयोजित प्रेस वार्ता में बीसीकेयू नेताओं ने दी है। लोदना यमुना सहाय स्मृति भवन में आयोजित प्रेस वार्ता में नेताओं ने कहा कि बीसीसीएल प्रबंधन सर्वोच्च न्यायालय के फैसला पर अमल करें। अगर बीसीसीएल मजदूरों को नियोजन देने में विलम्ब किया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। यूनियन के संयुक्त महामंत्री मानस चटर्जी और सुरेश प्रसाद गुप्ता ने कहा कि बीसीसीएल में स्थायी मजदूरों के समानांतर काम करने वाले असंगठित मजदूर को भी स्थाई होने का अधिकार है। उसी के तहत् 1997 में लोदना क्षेत्र के 6 नम्बर साइडिंग के 75 सेल पीकर असंगठित मजदूर हाई कोर्ट गए थे। मजदूरों के पक्ष में फैसला सुनाया गया था। लेकिन बीसीसीएल प्रबंधन ने इसके विरोध में रिव्यू पिटीशन दिया था। जिसे ख़ारिज कर दिया गया। इसके बाद मजदूर सर्वोच्च न्यायालय गए। वहां भी मजदूरों के पक्ष में निर्णय आया। वाबजूद बीसीसीएल प्रबंधन मजदूरों को नियोजन देने में आनाकानी कर रहा है। उन्होंने कहा कि ये लड़ाई पिछले 27 सालों से चल रही थी। मौके पर मानस चटर्जी, सुरेश प्रसाद गुप्ता, शिवकुमार सिंह, भगवान दास पासवान, मनोज पासवान, मधुसूदन बनर्जी, रामवृक्ष धाडी, सावित्री देवी, सितौली मंझियान, महेश पोद्दार आदि थे। इसके बाद साइडिंग के मजदूरों ने मानस चटर्जी और सुरेश प्रसाद गुप्ता शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर शिव कुमार सिंह, जितेन्द्र निषाद, मधु बनर्जी, कुंदन पासवान, विनोद पासवान, जदू पासवान आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।