Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsCourt Hearing in Neeraj Singh Murder Case Involving Four People

नीरज सिंह हत्याकांड में पंकज के आवेदन पर सुनवाई

धनबाद में पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह समेत चार लोगों की हत्या मामले की सुनवाई हुई। आरोपी पंकज सिंह ने एसएसपी द्वारा डीसी को भेजे गए पत्र को मंगवाने की प्रार्थना की। अदालत ने सुनवाई के लिए 29 जनवरी की...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादWed, 22 Jan 2025 04:08 AM
share Share
Follow Us on
नीरज सिंह हत्याकांड में पंकज के आवेदन पर सुनवाई

धनबाद, प्रतिनिधि पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह समेत चार लोगों की हत्या मामले की सुनवाई मंगलवार को अदालत में हुई। सुनवाई के दौरान आरोपी यूपी सुल्तानपुर लंभुआ निवासी पंकज सिंह की ओर से दायर आवेदन पर सुनवाई हुई।

पंकज सिंह ने आवेदन देकर एसएसपी की ओर से डीसी धनबाद को लिखे गए पत्र को मंगवाए जाने की प्रार्थना की थी। अदालत में दलील देते हुए अधिवक्ता जावेद ने कहा कि एसएसपी धनबाद ने पोस्टमार्टम के लिए डीसी को एक पत्र लिखा था, जिसमें कहा गया था कि अज्ञात हमलावरों ने नीरज समेत अन्य की गोली मारकर हत्या कर दी। इसलिए उस पत्र को अभिलेख पर मंगाना आवश्यक है, जिसका विरोध अपर लोक अभियोजक सत्येंद्र राय ने की। जिला एवं सत्र न्यायाधीश डीसी अवस्थी की अदालत ने सुनवाई के लिए 29 जनवरी की तारीख निर्धारित की। सुनवाई के दौरान बेल पाने वाले पिंटू सिंह, डबलू मिश्रा, संजय सिंह हाजिर थे। आरोपियों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अदालत में पेश किया गया। 21 मार्च 2017 की शाम सात बजे नीरज सिंह अपने फॉर्च्यूनर से सरायढेला स्थित अपने आवास रघुकुल लौट रहे थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें