ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड धनबादकोलियरी क्षेत्रों में निगम लगाएगा वाटर ट्रिटमेंट प्लांट

कोलियरी क्षेत्रों में निगम लगाएगा वाटर ट्रिटमेंट प्लांट

धनबाद जिले के कोलियरियों के आसपास रहने वाले लोगों को शुद्ध पीने का पानी मिलेगा। नगर निगम ने इसका बीड़ा उठाया है। निगम क्षेत्र में पड़ने वाले सभी वार्डों में डिस्ट्रिक्ट माइनिंग फंड से वाटर ट्रिटमेंट...

कोलियरी क्षेत्रों में निगम लगाएगा वाटर ट्रिटमेंट प्लांट
Center,DhanbadFri, 02 Jun 2017 02:21 AM
ऐप पर पढ़ें

धनबाद जिले के कोलियरियों के आसपास रहने वाले लोगों को शुद्ध पीने का पानी मिलेगा। नगर निगम ने इसका बीड़ा उठाया है। निगम क्षेत्र में पड़ने वाले सभी वार्डों में डिस्ट्रिक्ट माइनिंग फंड से वाटर ट्रिटमेंट प्लांट लगाने की योजना बनाई गई है। शुक्रवार से वार्डों में जाकर मेयर शेखर अग्रवाल जलापूर्ति की नई योजना को धरातल उतारने के लिए स्थानीय लोगों से विचार-विमर्श करेंगे।कोलियरियों के पीट वाटर को वाटर ट्रिटमेंट प्लांट तक लाने और इसके सप्लाई के लिए निगम बीसीसीएल के साथ एमओयू करेगा। पीट वाटर को पीने योग्य बनाने के साथ-साथ इसे सिंचाई के प्रयोग लायक भी बनाया जाएगा। मेयर शेखर अग्रवाल ने बताया कि इसके लिए बीसीसीएल के सीएमडी गोपाल सिंह से मौखिक वार्ता हो चुकी है। निगम और बीसीसीएल के अधिकारी एमओयू को अंतिम रूप देने में जुट गए हैं। मेयर वार्ड नंबर 55 से शुक्रवार को दौरा शुरू करेंगे। बारी-बारी से वे झरिया और आसपास के 12 वार्डों में जाएंगे। हर वार्ड में वाटर ट्रिटमेंट प्लांट के लिए स्थान चुना जाएगा। मेयर उस क्षेत्र के कृषि योग्य भूमि का भी जायजा लेंगे। ताकि शोधित जल से वार्डों में हरियाली भी लाई जा सके। पाइन लाइन का रूट भी तय किया जाएगा। योजना को मूर्त रूप देने में स्थानीय लोगों के परामर्श को पूरी तवज्जो दी जाएगी।वर्जनबीसीसीएल से एमओयू पर सहमति बन गई है। वाटर ट्रिटमेंट प्लांट के लिए तकनीकी सर्वेक्षण के फौरन बाद डीएमएफ से योजना को धरातल पर उतारा जाएगा।शेखर अग्रवाल, मेयर, धनबाद

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें