हर्ल के ठेकेदार से दस लाख रंगदारी मांगने का आरोप
सिंदरी के हर्ल सिंदरी कारखाना परिसर में चहारदीवारी निर्माण करा रहे ठेकेदार अंकुश ग्रोवर ने दस लाख रुपए रंगदारी मांगने की शिकायत की है। शुभम सिंह पर आरोप है कि उसने कंपनी के मालिक को गोली मारने की धमकी...

सिंदरी, प्रतिनिधि हर्ल सिंदरी कारखाना परिसर में चहारदीवारी निर्माण करा रहे एमएमजी कंपनी के ठेकेदार अंकुश ग्रोवर ने दस लाख रुपए रंगदारी मांगे जाने की शिकायत की है। सिंदरी थाना में सोमवार को की गई शिकायत में रोहड़ाबांध केडी कॉलोनी निवासी शुभम सिंह पर दस लाख रुपए रंगदारी मांगने, दो दिनों में पैसा नहीं देने पर कंपनी के मालिक को गोली मारने और धमकी देने का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। पुलिस को दिए शिकायत में अंकुश ने कहा है कि रोहड़ाबांध केडी कॉलोनी निवासी अरविंद सिंह के पुत्र शुभम सिंह ने चहारदीवारी निर्माण स्थल पहुंचकर उनके लोगों से कहा कि अपने मालिक को खबर कर दो कि दो दिनों के अंदर दस लाख रुपए भेज दे।
नहीं तो कंपनी के मालिक मनमोहन ग्रोवर को गोलियों से छलनी कर देंगे। शुभम पहले तो मोबाइल पर धमकी देता था। अब साइट पर जाकर रिवाल्वर दिखाकर धमकी दे रहा है। मामले में सिंदरी थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि शिकायत मिली है। जांचोपरांत कार्रवाई की जाएगी। वहीं शुभम सिंह से बात करने का प्रयास किया गया तो मोबाइल स्विच ऑफ था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।