मिठू रोड से बिजली विभाग ने हटायी एटीपी मशीन
धनबाद में मिठू रोड स्थित बिजली कार्यालय से एटीपी मशीन हटाकर करकेंद सब डिवीजन कार्यालय में लगा दी गई है। उपभोक्ता इससे नाराज हैं और विभाग से एटीपी मशीन को पुनः लगाने की मांग कर रहे हैं। पहले उपभोक्ताओं...

धनबाद, संवाददाता बैंक मोड़ के मिठू रोड स्थित बिजली कार्यालय से एटीपी मशीन हटाकर करकेंद सब डिवीजन कार्यालय में लगा दी गई है। इससे उपभोक्ताओं में रोष है। लोगों ने विभाग से पुन: एटीपी मशीन लगाने की मांग की है।
बैंक मोड़ चैंबर के संरक्षक सुरेंद्र अरोड़ा ने कहा कि मिठू रोड स्थित कार्यालय में एटीपी मशीन वर्षों से लगी हुई थी। इससे बैंक मोड़, नया बाजार, मटकुरिया, विकास नगर सहित आसपास क्षेत्र के उपभोक्ताओं को नकद बिल भुगतान करने में आसानी हो रही थी। अब उपभोक्ताओं को जोड़ाफाटक जाना पड़ रहा है। सहायक अभियंता सुजीत कुमार का कहना है कि एटीपी मशीन में अक्सर बैट्री चोरी हो रही थी। उपभोक्ता भी अब काफी कम हो गए थे। इसे देखते हुए करकेंद सब डिवीजन में एटीपी मशीन लगा दी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।