Hindi Newsझारखंड न्यूज़धनबादConsumer Outrage Over Excessive Electricity Bills in Dhanbad

भारी भरकम बिल भड़के लोगों का बिजली कार्यालय में हंगामा

धनबाद में उपभोक्ताओं ने भारी भरकम बिजली बिल के खिलाफ हंगामा किया। विभागीय कर्मियों ने बताया कि ये बिल औसत पर बनाए गए हैं और सुधार किया जाएगा। 11 हजार से अधिक लोग प्रभावित हैं। अधिकारियों ने कहा कि डोर...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादTue, 5 Nov 2024 02:29 AM
share Share

धनबाद, संवाददाता मोबाइल पर भारी भरकम बिजली बिल का मैसेज आते ही उपभोक्ताओं ने सोमवार को हीरापुर, नया बाजार सब डिविजन समेत अपने-अपने नजदीकी कार्यालय पहुंच जमकर हंगामा किया। यह सिलसिला सुबह से लेकर शाम तक चलता रहा। विभागीय कर्मी लोगों को समझाते रहे। कर्मचारियों का कहना है कि यह बिल औसत पर बना है। इसमें सुधार हो जाएगा।

बता दें कि आपके अपने लोकप्रिय अखबार हिन्दुस्तान ने सोमवार की अंक में मैनडेज कर्मियों ने घर बैठे निकाल दिया भारी भरकम बिजली बिल शीर्षक के साथ प्रमुखता से खबर प्रकाशित की। खबर में बताया है कि 11 हजार से अधिक लोग विभाग की लापरवाही से प्रभावित हैं। सुबह खबर देखते ही विभाग हरकत में आ गया। विभाग के अधीक्षण अभियंता एसके कश्यप ने बताया कि मैनडेज कर्मियों व विभागीय कर्मचारी ने रीडिंग ली और मुख्यालय स्तर से बिल बनाया गया था। गलत बिल का सुधार करके ही अगले महीने का बिल उपभोक्ताओं को दिया जाएगा। विभाग इस पर काम कर रहा है। जो बिल का मैसेज उपभोक्ताओं के मोबाइल पर आया है, उससे परेशान होने की जरूरत नहीं है। पूर्व की तरह 200 यूनिट मुफ्त बिजली का लाभ दिया जाएगा।

डोर लॉक पर बना दिया बिल

विभागीय अधिकारी का कहना है कि मुख्यालय स्तर पर लाखों उपभोक्ताओं का बिल औसत में बना है। सभी बिल डोर लॉक पर बना है। इसलिए यह समस्या उत्पन्न हुई है। उपभोक्ताओं का कहना है कि रीडिंग लिए बिना ही मोबाइल पर बिल का मैसेज भेज दिया गया है। किसी का चार लाख तो किसी एक लाख तक बिल आया है। वहीं छोटे उपभोक्ताओं, जिनका बिल दो पांच हजार के नीचे आता है, वैसे लोगों का 25 से 50 हजार रुपए तक बिजली बिल का मैसेज आया है। इससे परेशान होकर लोग बिजली कार्यालय का चक्कर लगाने लगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें