बलियापुर चौक पर विद्युत विभाग व डीवीसी का पुतला फूंका
बलियापुर:बिजली की लचर व्यवस्था से नाराज उपभोक्ताओं का गुस्सा फूटाबलियापुर:बिजली की लचर व्यवस्था से नाराज उपभोक्ताओं का गुस्सा फूटा बलियापुर चौक पर विद

बिजली की लचर व्यवस्था के खिलाफ उपभोक्ताओं का गुस्सा सोमवार को फूट पड़ा। आक्रोशित उपभोक्ता सुबह दस बजे बलियापुर चौक पहूंचे। विद्युत विभाग व डीवीसी प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए दोनों प्रबंधन का पुतला दहन किया। कहा कि यदि अबिलंब विद्युतापुर्त्ति व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ तो वे आंदोलन तेज करने के लिए विवश हो जाऐंगें। लोगों ने बलियापुर चौक पर इसको ले बैठक आंदोलन की रणनीति पर चर्चा की। मुखिया गणेश महतो, अनवरअली खान, बेंगु ठाकुर, मुस्ताक आलम, देवु ठाकुर, देवाशीष पांडेय, गिरधारीलाल अग्रवाल, शंकर रविदास, विश्वजीत मुखर्जी, जाहिद अंसारी, आशीष कर, सोनु कुमार आदि मौके पर थे। दूसरी तरफ उपभोक्ताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुकुंदा कार्यालय पहूंच मौजूद अधिकारियों को समस्या से अवगत कराया।
दूरभाष पर वरीय अधिकारियों से शिकायत की। स्वपन कुमार महतो, शैलेन्द्र मंडल आदि मौके पर थे। इधर सुरूंगा मुखिया विजय कालिंदी के नेतृत्व में ग्रामीण मुकुंदा कार्यालय पहूंचे। विद्युतापूर्त्ति व्यवस्था दुरूस्त करने की मांग की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




