Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsConsultation Meeting on CSR Framework for Coal Companies in Dhanbad

स्थानीय आवश्यकता के अनुसार तैयार करें सीएसआर ढांचा : रूपिंदर

धनबाद में कोयला कंपनियों के लिए सीएसआर ढांचे पर हितधारकों के साथ परामर्श बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में स्वास्थ्य, शिक्षा, पर्यावरण, स्वच्छता आदि क्षेत्रों में की गई पहलों पर चर्चा की गई। कोयला...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादWed, 8 Oct 2025 05:46 AM
share Share
Follow Us on
स्थानीय आवश्यकता के अनुसार तैयार करें सीएसआर ढांचा : रूपिंदर

धनबाद, विशेष संवाददाता कोयला कंपनियों के लिए सीएसआर ढांचे पर विचार-विमर्श के लिए हितधारकों के साथ परामर्श बैठक की गई। पिछले कुछ वर्षों में कोयला क्षेत्र की सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों ने स्वास्थ्य, शिक्षा, पर्यावरण, स्वच्छता, खेल आदि क्षेत्रों में उल्लेखनीय पहल की हैं। इस क्षेत्र में निजी कंपनियों की बढ़ती उपस्थिति को देखते हुए कोयला कंपनियों के लिए एक क्षेत्र-विशिष्ट सीएसआर ढांचे की आवश्यकता महसूस की गई है, जो जिम्मेदार और टिकाऊ प्रथाओं को बढ़ावा देने, पर्यावरणीय प्रभाव को कम करने और निजी तथा सार्वजनिक क्षेत्र की कोयला कंपनियों के बीच हितधारकों की भागीदारी बढ़ाने के लिए एक मार्गदर्शक के रूप में कार्य करे।

प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कोयला मंत्रालय की अतिरिक्त सचिव रूपिंदर बरार ने कोयला कंपनियों से आग्रह किया कि वे समुदाय और व्यवसाय के लाभ के लिए अपने सीएसआर, कल्याण और स्थिरता प्रयासों को एकीकृत करें और इन प्रयासों को परिमाणित करके ग्रीन क्रेडिट अर्जित करें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।