चित्रांशों ने आराध्य देव के मंदिर निर्माण के लिए बैठक की
श्री श्री चित्रगुप्त महापरिवार नवागढ़ की बैठक दुर्गा मंदिर प्रांगण में हुई, जिसमें भगवान श्री चित्रगुप्त महाराज जी के मंदिर निर्माण स्थल का चयन किया गया। सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि मंदिर दुर्गा...

बाघमारा, प्रतिनिधि। श्री श्री चित्रगुप्त महापरिवार नवागढ़ के चित्रांशों की बैठक प्रताप चंद्र लाला की अध्यक्षता में रविवार को दुर्गा मंदिर प्रांगण में हुई। बैठक का मुख्य उद्देश्य आराध्य देव भगवान श्री चित्रगुप्त महाराज जी के मंदिर निर्माण स्थल का चयन करना था। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि वर्तमान में दुर्गा मंदिर के पीछे के खाली पड़े जमीन पर मंदिर का निर्माण किया जाए। मंदिर निर्माण पर आम सहमति से इसके लिए सात सदस्यों की एक कमेटी बनाई गई, जो जमीन मालिक से बातचीत कर मंदिर निर्माण कार्य के लिए उक्त जमीन पर उनकी सहमति प्राप्त करेंगे। बैठक में रंजन लाला, संजू लाला, राम नारायण श्रीवास्तव, सुजीत सिन्हा, प्रताप चंद्र लाला, अमित कुमार सिन्हा, विशाल श्रीवास्तव सोनू लाला, सूरज लाला, सुशांत लाला, समर श्रीवास्तव, निशांत लाला, राजा लाला, आलोक लाला, कृष्णा श्रीवास्तव, प्रीतम लाला, पंकज लाला, निशि लाला आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।