ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड धनबादपेटरवार के 23 पंचायतों में सखी मंडल का किया गया गठन

पेटरवार के 23 पंचायतों में सखी मंडल का किया गया गठन

बोकारो उपविकास आयुक्त रामलखन गुप्ता ने पेटरवार प्रखंड कार्यालय के सभागार में शुक्रवार को प्रखंड एवं अंचल के सभी पदाधिकारियों से जानकारी लेते हुए कई निर्देश दिए। बैठक में सबसे पहले 23 पंचायतों में...

पेटरवार के 23 पंचायतों में सखी मंडल का किया गया गठन
Center,DhanbadFri, 02 Jun 2017 06:16 PM
ऐप पर पढ़ें

बोकारो उपविकास आयुक्त रामलखन गुप्ता ने पेटरवार प्रखंड कार्यालय के सभागार में शुक्रवार को प्रखंड एवं अंचल के सभी पदाधिकारियों से जानकारी लेते हुए कई निर्देश दिए। बैठक में सबसे पहले 23 पंचायतों में कितने सखी मंडलों का गठन किया गया है इसकी जानकारी लेते हुए कहा कि कार्य में तेजी लाए नही तो संबंधित विभाग को रिपोर्ट भेजी जाएगी। आगे डीडीसी ने कृषि विभाग के पदाधिकरियों से कहा कि सरकार की कई हितकारी योजनाएं किसानों के लिए चलाई जा रही है इसके लिए आगामी 18, 19 और 20 जून को ओरदाना में सार्वजनिक स्थान का चयन कर तीन दिन कार्यक्रम चलाए तथा इसका व्यापक प्रचार-प्रषार करें। इसमें मुखिया, वार्ड, पंसस, 20 सूत्री सहित सभी जनप्रतिनिधियों के साथ कार्य करें जिससे कार्य में तेजी के साथ-साथ किसान फसल बीमा योजना में भी आसानी होगी। इस अवसर पर नोडल पदाधिकारी एसएन उपाध्याय ने साइकिल एवं छात्रवृति में कितने छात्र-छात्राओं का लिस्ट भेजा गया है कितना बाकि इसका पूरा रिपार्ेट देने का निर्देश दिया तथा सभी पदाधिकारियों को अपने कार्यस्थल में रहकर कार्य करने का कडा निर्देश दिया। इसके अतिरिक्त आंगनबाडी, शौचालय निर्माण, शिक्षा विभाग, मनरेगा सहित कई योजनाओं को जानकारी लेते हुए दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर बीडीओ रजनी रेजिना इंदुवार, सीओ विजय सिंह विरुवा, एसबीआई शाख प्रबंधक चन्द्रचुड सिंह, प्रखंड साख्यिकी पदाधिकारी राजीव कुमार, बीपीओ प्रमोद ठाकुर सहित सभी विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें