कांग्रेसियों ने गृहमंत्री का पुतला दहन किया
कांग्रेस ने बाघमारा में डॉ भीमराव आंबेडकर के खिलाफ गृहमंत्री अमित शाह की टिप्पणी के खिलाफ प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने इंदिरा चौक पर अमित शाह का पुतला दहन किया और डॉ साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण...

बाघमारा। डॉ भीमराव आंबेडकर के विरुद्ध टिप्पणी के खिलाफ कांग्रेस ने गुरुवार की शाम बाघमारा के इंदिरा चौक पर गृहमंत्री अमित शाह का पुतला दहन किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने लुती पहाड़ी स्थित डॉ साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर जुलूस निकाला। कार्यकर्ताओं ने गृह मंत्री इस्तीफा दो, अमित शाह मुर्दाबाद के नारे लगा रहे थे। मौके पर कांग्रेस नेता कन्हाई चौहान ने कहा कि संविधान निर्माता के खिलाफ गृह मंत्री की अमर्यादित टिप्पणी कर देश को शर्मशार किया है। इसके लिए उनको माफी मांगनी चाहिए। मौके पर कांग्रेस नेता लगनदेव यादव, इंदल यादव, धनेश्वर ठाकुर, राजेश राम, विकास सिंह, प्रो. टीपी पाण्डेय, बासु रवानी आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।