ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड धनबादधनबाद के 22 स्कूलों में कंप्यूटर शिक्षा

धनबाद के 22 स्कूलों में कंप्यूटर शिक्षा

सत्र 2019-20 में समग्र शिक्षा अभियान के तहत जिले के 22 नए स्कूलों में आईसीटी योजना के तहत कंप्यूटर शिक्षा दी...

धनबाद के 22 स्कूलों में कंप्यूटर शिक्षा
हिन्दुस्तान टीम,धनबादFri, 19 Jul 2019 02:53 AM
ऐप पर पढ़ें

सत्र 2019-20 में समग्र शिक्षा अभियान के तहत जिले के 22 नए स्कूलों में आईसीटी योजना के तहत कंप्यूटर शिक्षा दी जाएगी। इस बाबत राज्य परियोजना निदेशक विनोद कुमार ने डीईओ व डीएसई को पत्र जारी किया। राज्य भर के 488 स्कूलों के लिए स्वीकृति मिली है। इसके तहत स्कूलों में कंप्यूटर लैब, स्मार्ट क्लासरूम की स्थापना की जाएगी। स्कूलों में बिजली कनेक्शन समेत अन्य व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया। चयनित स्कूलों में उउवि हरिहरपुर, दुमदुमी, गेंदनवाडीह, बरारी कोलियरी, बसेरिया नंबर दो, उवि प्रोजेक्ट मनियाडीह, उवि डांगेपाड़ा, प्लस टू बलियापुर, बुनियादी उवि परसबनिया, उवि बाघमारा बालक, उउवि कुंजी, नगरीकला, जमुआटांड़, बेहराकूदर, डुमरिया, मदनडीह, पथुरिया, जामडीहा, कशियाटांड़, सुदंरपहाड़ी, सोहनाद शामिल हैं। जानकारों का कहना है कि प्रत्येक वित्तीय वर्ष में आईसीटी योजना वाले स्कूलों की संख्या में बढ़ोतरी की जा रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें