डीटीओ सहित चार पर धोखाधड़ी की शिकायतवाद
जिला परिवहन पदाधिकारी, एचडीबी फाइनेंस सर्विस लिमिटेड सहयोगी नगर में रोड सरायढेला के शाखा प्रबंधक, जोड़ापोखर जेलगोरा निवासी मंटू रजवार एवं रितेश...

धनबाद, प्रतिनिधि
जिला परिवहन पदाधिकारी, एचडीबी फाइनेंस सर्विस लिमिटेड सहयोगी नगर में रोड सरायढेला के शाखा प्रबंधक, जोड़ापोखर जेलगोरा निवासी मंटू रजवार एवं रितेश कुमार रजवार के खिलाफ जियलगोड़ा निवासी गौरी शंकर सिंह ने षड्यंत्र रचकर धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है। इस संबंध में गौरीशंकर सिंह की ओर से मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में शिकायतवाद दर्ज कराई गई है।
कोर्ट में दर्ज कराई गई शिकायतवाद में लगाए गए आरोपों की जानकारी देते हुए वादी के अधिवक्ता धर्म वर्णवाल ने बताया कि वादी के स्कॉर्पियो चारपहिया वाहन लोन पर खरीदा था। वादी ने फाइनेंस कंपनी का पैसा चुका दिया। वादी को गाड़ी रखने के लिए जगह नहीं थी, इसलिए वह मंटू रजवार के यहां गाड़ी रखने लगा और इसके एवज में उसे किराया भी देता था। मंटू रजवार वादी को बिना बताए गाड़ी को किराया पर चलाने लगा जब वादी ने गाड़ी के संबंध में पूछताछ की एवं गाड़ी वापस करने को कहा तो मंटू रजवार स्वीकार किया कि गाड़ी को किराया पर भेजा है। कुछ दिनों के बाद वापस कर देंगे। 25 सितंबर 2023 को उन्हें पता चला कि उनकी गाड़ी को मंटू रजवार छलपूर्वक जाली हस्ताक्षर बनाकर जिला परिवहन पदाधिकारी एवं शाखा प्रबंधक ने फाइनेंस कंपनी के साथ मिलकर रितेश कुमार रजवार के नाम स्थानांतरित करवा दिया। आरोप है कि जिला परिवहन पदाधिकारी के कार्यालय में पता करने पर मामला सत्य पाया गया। पूछने पर जिला परिवहन पदाधिकारी ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया।
